MahaKumbh Magh Purnima Snan: महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और धार्मिक आयोजनों में एक है. 12 वर्षों में प्रयागराज में लगने वाला कुंभ मेला साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है. वहीं महाकुंभ का संयोग तो 144 वर्षों में एक बार बनता है. इसलिए इस दौरान देश-विदेश से लोग त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर स्नान के लिए पहुंचते हैं और आत्मिक शुद्धि प्राप्त करते हैं.
महाकुंभ स्नान पर्व है. क्योंकि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ में सभी संगम स्नान के लिए पहुंचते हैं. लेकिन कुछ विशेष तिथियों में महाकुंभ में किए जाने वाले स्नान को अमृत स्नान और शाही स्नान कहा जाता है. बसंत पंचमी पर 3 फरवरी को आखिरी अमृत स्नान किया गया था और अब इसके बाद शाही स्नान किए जाएंगे.
महाकुंभ स्नान के लिए माघ पूर्णिमा का दिन सबसे उत्तम क्यों?
अगला शाही स्नान माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा के दिन होगा. यह महाकुंभ का पांचवा शाही स्नान होगा, जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग प्रयाग में एकत्रित होकर त्रिवेणी संगम पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर मोक्ष प्राप्ति की कामना करेंगे. इन्हीं कारणों से माघ पूर्णिमा के दिन को महाकुंभ में स्नान के लिए उत्तम माना जाता है. माघ पूर्णिमा बुधवार 12 फरवरी 2025 को है. पूर्णिमा तिथि पर वैसे तो स्नान-दान और व्रत का विशेष धार्मिक महत्व है. लेकिन इसी दिन प्रयागराज के महाकुंभ में पांचवा शाही स्नान भी किया जाएगा.
धार्मिक मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर देवी-देवता पृथ्वी पर आते हैं और मानव रूप में त्रिवेणी संगम में स्नान व जप-तप करते हैं. इसलिए धार्मिक दृष्टिकोण से माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में शाही स्नान का महत्व बढ़ जाता है. मनोकामना पूर्ति, मोक्ष प्राप्ति आदि के लिए भी माघ पूर्णिमा स्नान महत्वपूर्ण होता है. साथ ही पौष पूर्णिमा के दिन जो लोग कल्पवास की शुरुआत करते हैं, माघ पूर्णिमा पर इसका भी समापन होता है.
माघ पूर्णिमा 2025 पर स्नान का समय (Magh Purnima 2025 Snan Time)
माघ पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 फरवरी शाम 6:55 से शुरू होगी और 12 फरवरी शाम 7:22 मिनट पर होगा. उदयातिथि के मुताबिक 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा होगी. इस दिन स्नान-दान के लिए सुबह 05:19 से 06:10 तक का समय शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें: Aquarius Weekly Horoscope 2025: कुंभ राशि साप्ताहिक राशिफल, लव लाइफ में हो सकती है 3rd पर्सन की एंट्री
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.