Last Updated:
Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो में माता-पिता पर गलत टिप्पणी के लिए विवादों में फंसे. उर्फी जावेद ने उनका सपोर्ट किया, रणवीर ने माफी मांगी. अब देखन…और पढ़ें
रणवीर इलाहाबादिया को उर्फी ने किया सपोर्ट…(फोटो साभार- फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी.
- उर्फी जावेद ने रणवीर और समय का समर्थन किया.
- महाराष्ट्र के सीएम ने कड़ी कार्रवाई की मांग की.
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, वह समय रैना के ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो के चलते विवादों में घिरे. उन्होंने माता-पिता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके चलते भारी बवाल देखने को मिला. रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से सवाल किया, जिसमें उन्होंने माता-पिता के इंटिमेट मोमेंट्स के बारे में बात की, जो सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का कारण बना. नेटिजन्स ने उनके कमेंट्स की कड़ी निंदा की और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने ऐसे गंदे बयान देने के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इसी पर उनकी दोस्त उर्फी जावेद ने दोनों का सपोर्ट किया.
उर्फी जावेद ने रणवीर और समय को किया डिफेंड
इस विवाद के बीच, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी उर्फी जावेद रणवीर और समय का सपोर्ट करने के लिए सामने आईं. उन्होंने कहा कि बीयरबाइसेप्स के कमेंट बहुत गंदे थे, लेकिन इस तरह की टिप्पणियों के लिए उन्हें जेल भेजना सही नहीं होगा.
उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ लोग आपको पसंद नहीं आते, उनकी कही या की गई बातें आपको नहीं पसंद आतीं, लेकिन क्या आप उनसे इसके लिए जेल जाने की मांग कर रहे हैं? क्या आप सीरियस हैं? मुझे नहीं पता. समय एक दोस्त है, मैं उसका साथ देती हूं, लेकिन पैनल के बाकी लोगों ने भी जो कहा वो अप्रिय था, हां, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे इसके लिए जेल जाने के लायक हैं.’
![urfi javed](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-11-120246-2025-02-9481ad4d1e0c8177286ebdf94a100f34.png)
उर्फी जावेद ने रणवीर और समय को किया सपोर्ट….(फोटो साभार- instagram)
रणवीर ने मांगी माफी
इस पूरे विवाद पर कमेंट करते हुए, रणवीर इलाहाबादिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी. वहीं, शो के मेकर्स ने उस खास एपिसोड को समय रैना के यूट्यूब चैनल से हटा दिया.
क्या था मामला
एक कंटेस्टेंट से रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स के इंटिमेंसी को लेकर भद्दा सवाल किया था जिसके बाद विवाद शुरू हुआ था. मामला इतना बढ़ गया कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया तो बाकी के यूट्यूबर ने भी आलोचना की. अब देखना ये है कि आगे क्या होता है, क्या सब कुछ ठीक होगा, या फिर मामला आगे बढ़ेगा.
Mumbai,Maharashtra
February 11, 2025, 12:20 IST