Last Updated:
विजय देवरकोंडा ने प्रयागराज में कुंभ मेले में पवित्र स्नान किया और इसे अपनी जड़ों से जुड़ने की यात्रा बताया. जल्द ही वे फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आएंगे, जो 30 मई को रिलीज होगी.
महाकुंभ पहुंचे ‘किंगडम’ स्टार विजय देवरकोंडा, गंगा मैया से लिया आशीर्वाद (फोटो साभार:thedeverakond)
विजय देवरकोंडा अपने परिवार के साथ प्रयागराज में कुंभ मेले में शामिल हुए. उन्होंने वहां पवित्र स्नान किया और इसे अपनी जड़ों से जुड़ने की यात्रा बताया. विजय ने कुंभ मेले की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. हर तस्वीर के साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, “2025 कुंभ मेला – जुड़ने और अपनी जड़ों को सम्मान देने की यात्रा. अपनों के साथ यादें बनाने का मौका. अपनी प्यारी माँ के साथ प्रार्थना और इस खूबसूरत ग्रुप के साथ काशी की यात्रा.”
उनकी इस पोस्ट को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी लाइक किया. काम की बात करें तो विजय जल्द ही डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी की फिल्म ‘किंगडम’ में दिखाई देंगे. फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है.
‘किंगडम’ में विजय
‘किंगडम’ में विजय मुख्य भूमिका में हैं. इसका टीज़र तीन भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
हाल में ही रिलीज हुआ टीजर
विजय ने अपने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “ये है ‘किंगडम’. सवाल. गलतियाँ. खून-खराबा. किस्मत. ‘किंगडम’ 30 मई को सिनेमाघरों में.”
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक समूह के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. विजय ने अपने किरदार के लिए सिक्स-पैक एब्स और दमदार लुक अपनाया है. टीज़र में उन्हें जेल में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी और निर्देशन गौतम तिन्नानुरी ने किया है. संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है और एडिटिंग नवीन नूली ने की है.