Last Updated:
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में कपूर और बच्चन परिवार के सदस्य शामिल हुए. जया बच्चन ने पापाराजी से हंसते हुए बातचीत की, जो वायरल हो गई.
ऐश्वर्या की सास का अंदाज देख हैरान रह गए लोग (फोटो साभार: viralbhayani)
हाइलाइट्स
- जया बच्चन ने पापाराजी से हंसते हुए बातचीत की
- आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में बच्चन और कपूर परिवार शामिल हुए
- जया बच्चन का खुशमिजाज अंदाज वायरल हुआ
आदर जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. रितेश सिधवानी, जया बच्चन, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर से लेकर पूरा कपूर खानदान और अन्य सेलेब्स नजर आए. ये शाम मुंबई के वर्ली के एनएससीआई क्लब में सजी. इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन भी मौजूद थीं. दरअसल बच्चन फैमिली और कपूर फैमिली की रिश्तेदारी भी है. ऐसे में वह कपूर फैमिलीज के फंक्शन में जरूर पहुंचते हैं. इस इवेंट से जया बच्चन का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है.
उन्होंने पापाराजी के साथ हंसते हुए बातचीत कर सबका ध्यान खींचा. आमतौर पर जया बच्चन पापाराज़ी के साथ ज्यादा खुश नहीं दिखती हैं. उनकी कई बार पैप्स से नोकझोंक भी हो चुकी है. लेकिन इस बार उन्होंने बड़े ही खुशमिजाज अंदाज में सबकी बातों का जवाब दिया.