सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था की है। एसपी यातायात अकमल खान ने 25 फरवरी की शाम छह बजे से 26 फरवरी की शाम छह बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहरी क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। शहर की सीमाओं पर ऐसे वाहनों को रोकने के लिए छह प्वऍइंट बनाए गए हैं। यात्रियों व जनता से वैकल्पिक मार्ग चुनने की अपेक्षा की गई है, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।