American Airlines: अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक रोम डायवर्ट किया गया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. ये फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइंस की है. अमेरिकन एयरलाइंस के विमान एए292 को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा.
क्रू मेंबर्स को विस्फोटक उपकरण जानकारी
क्रू मेंबर्स को विमान में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कर्रवाई की गई. एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के अनुसार विमान ने भूमध्य सागर (Mediterranean Sea) के ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और आपातकालीन लैंडिंग के लिए रोम की ओर बढ़ गया.
यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल हुआ अलर्ट
इसे लेकर रोम इमरजेंसी रिस्पांस टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित इटली के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं. विमान के एयरपोर्ट पर आने के बाद स्थिति को संभालने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है. यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है. यूके न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई है कि फ्लाइट को बम की धमकी मिली है. बयान में यात्रियों को चालक दल की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताई गई है.
अमेरिकन एयरलाइंस ने जारी किया बयान
अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, “न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को विमान में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है. फिलहाल विमान में किसी के घायल होने या गड़बड़ी की सूचना नहीं है. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं.” विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा और उनकी सुरक्षा जांच की जाएगी. अधिकारी बम डिटेक्टर का इस्तेमाल करके कार्गो होल्ड और यात्री केबिन समेत पूरे विमान की जांच करेंगे. (विशाल पाण्डेय के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : कोरोना के बाद अब दुनिया को Norovirus का खतरा! इंग्लैंड के बाद इस देश में बढ़े मामले, जानें क्या हैं लक्षण