Pakistan-Bangladesh Relations: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच व्यापार एक अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया है और आने वाले समय में इसमें और वृद्धि होगी. ये बात पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त मुहम्मद इकबाल हुसैन खान ने कही है. खान रविवार (23 फरवरी, 2025) शाम को कसूर और फैसलाबाद के अपने पहले दौरे से आए थे, जहां उन्होंने व्यापारिक समुदाय और व्यापारियों से मुलाकात की.
उच्चायुक्त ने इस यात्रा को प्रोडक्टिव और लाभकारी बताया. इकबाल हुसैन ने पिछले महीने ही कार्यभार संभाला था और भारत समर्थक शेख हसीना सरकार के हटने के बाद बांग्लादेश के पहले राजदूत बने थे. उच्चायुक्त ने कहा कि बांग्लादेश में पाकिस्तान के कई उत्पादों की बहुत मांग है, जबकि पाकिस्तान बांग्लादेश के कई उत्पादों के लिए लाभकारी बाजार है.
मुहम्मद इकबाल हुसैन खान ने पाकिस्तान को बताया भाई
उन्होंने कहा कि यह संतोषजनक है कि पंद्रह साल से अधिक समय के बाद दोनों भाईचारे वाले देशों के बीच व्यापार बहाल हो गया है. पाकिस्तान के कपास, चीनी, चावल, परिधान, खासकर महिलाओं के कपड़े, फल खासकर आम की बांग्लादेश में बहुत मांग है, जबकि बांग्लादेश पाकिस्तान को अनानास, जूट, फार्मास्यूटिकल्स, परिधान निर्यात कर सकता है.
शहबाज शरीफ और मुहम्मद यूनुस के बीच हो चुकी हैं दो बैठकें
उच्चायुक्त ने कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग और व्यापार बढ़ाने की कोई सीमा नहीं है. इस बीच, पाकिस्तान ने अपने राष्ट्रीय वाहक के माध्यम से बांग्लादेश को चावल की पहली खेप का निर्यात किया है, जो 26,000 मीट्रिक टन (एमटी) है, जो लगभग दो दशकों में पहला ऐसा निर्यात है. इससे पहले दोनों देशों के नेताओं शाहबाज शरीफ और नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस ने दो बैठकें की थीं, जहां दोनों देशों के बीच सर्वांगीण संबंधों को मजबूत करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें: ‘जब तक नहीं आती चुनी हुई सरकार, सेना संभालेगी कानून व्यवस्था’, बांग्लादेश के आर्मी चीफ का बड़ा बयान