Kalyan Dombivli Demolition Drive: कल्याण-डोंबिवली संसदीय क्षेत्र के शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने पीड़ितों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे कल्याण-डोंबिवली की 65 अनधिकृत इमारतों के निवासियों को बेघर नहीं होने देंगे. पीड़ितों को न्यायालय में दोबारा पक्ष रखने के लिए वकीलों की टीम मुहैया कराएंगे.
सांसद का कहना है कि न्यायालय में दोबारा पक्ष रखने के लिए सरकार की ओर से वकीलों की एक टीम प्रदान की जाएगी और इस मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा. यह आश्वासन कल्याण के शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने गुरुवार को दिया. इन इमारतों के निवासियों ने गुरुवार को मुंबई में सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने निवासियों की समस्याओं पर बातचीत की और उन्हें बेघर न होने का आश्वासन दिया.
दरअसल उच्च न्यायालय ने कल्याण-डोंबिवली की 65 अनधिकृत इमारतों को गिराने का आदेश कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका को दिया है. इन 65 इमारतों में रहने वाले 6,500 परिवारों पर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए इन इमारतों के निवासियों ने आज सांसद शिंदे से मुलाकात की थी.
सांसद शिंदे ने कहा कि इन 65 इमारतों को गिराने का आदेश अदालत ने दिया है. जब इन निवासियों ने घर खरीदे थे, तब उन्हें केडीएमसी (कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका) की फर्जी मंजूरी दिखाकर धोखा दिया गया था. इस मामले में बिल्डरों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और यह रहने वाले रहवासियों का हक मिलना चाहिए. श्रीकांत शिंदे पीड़ित परिवारों को आश्वाशन दिया की इन लोगों को बेघर नहीं होने दिया जाएगा, यह उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए निवासियों को वकीलों की एक टीम उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि अदालत में फिर से उनकी ओर से प्रभावी ढंग से पक्ष रखा जा सके.
(मुंबई से राजेश त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें-Mumbai: पानी की बोतल में ड्रग्स की सप्लाई, दो छात्रों के पास से लाखों का मादक पदार्थ जब्त