Northamptonshire Prisoner Affair Case: नॉर्थम्पटनशायर के एचएमपी फाइव वेल्स के एक जेल अधिकारी को एक साल जेल में रहने की सजा सुनाई गई है. इस जेल अधिकारी को कैदी के साथ इश्कबाजी करने का दोषी पाया गया. उसने 4 हजार से ज्यादा प्यार भरे मैसेज भेजे और कई कॉल्स भी कीं. पुलिस ने बताया कि 29 साल की टोनी कोल ने एक 28 साल के कैदी के साथ अवैध संबंध बनाए और इससे जेल के नियमों का उल्लंघन हुआ.
कोल ने पब्लिक ऑफिस में अपना गुनाह कबूल किया और उसे 12 महीने की जेल की सजा सुनाई गई. 13 फरवरी को नॉर्थम्प्टन क्राउन कोर्ट में उसे 187 पाउंड का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया. पुलिस ने बताया कि कोल ने कैदी के साथ काफी समय बिताया और वेलिंगबोरो जेल में कम से कम एक बार उसे किस करने की बात भी कबूल की है.
कैसे आए एक-दूसरे के नजदीक
ये दोनों उस वक्त एक दूसरे के नजदीक आए जब 25 जनवरी 2023 को एक मीटिंग हुई और दो दिन पहले ही ओवरटाइम शिफ्ट भी की थी. इससे जुडी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें कोल कैदी के गले मे हाथ डाले हुए दिखाई दे रही है. पुलिस ने बताया कि जब उसे गिरफ्तार किया गया था तो उसके लॉकर से उसका फोन जब्त किया गया. फोन में सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक इन दोनों के बीच कम से कम 18 वीडियो कॉल और मैसेज किए गए.
‘कैदी की गोद में बैठकर किस किया’
पुलिस ने कहा कि जांच से पता चला है कि जेल अधिकारी कैदी की गोद में बैठी थी, उसे चूमा और उसे आश्वासन दिया कि अगर उसे पता चला कि उसके सहकर्मी उसकी कोठरी की तलाशी लेने का प्लान बना रहे हैं तो वह उसे वॉर्निंग देगी. जेल खुफिया इकाई के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर रिचर्ड कॉर्नेल ने कहा, “टोनी कोल जानती थी कि वह जो कर रही थी वह पूरी तरह अनुचित था और उसका ये बर्ताव न केवल उसे खतरे में डाल रहा था, बल्कि उसके सहयोगियों और कैदियों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रहा था.”
ये भी पढ़ें: US Arizona Plane Crash: हवा में टकराए दो विमान,अमेरिका में एक और प्लेन क्रैश, कितनों की मौत