Last Updated:
Devdutt Roy Film: साउथ स्टार देवदत्त रॉय को तमिल फिल्म ‘स्पॉटलाइट’ में अहम रोल मिला है. वे हर दिन 4-5 घंटे फिल्म की तैयारी में गुजार रहे हैं. उन्होंने 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और कुछ ही सालों में…और पढ़ें
देवदत्त रॉय 2021 से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.
नई दिल्ली: साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले स्टार देवदत्त रॉय को जनता का स्टार कहा जाता है. अब उन्हें एक बड़े बजट की तमिल फिल्म मिल गई है, जिसमें उनका लुक और उनका किरदार दमदार होने वाला है. देवदत्त ने कुछ दिन पहले ही इस तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू की है. सूत्रों की मानें तो सुपरस्टार देवदत्त रॉय ने अपना कुछ दिनों का शेड्यूल पूरा कर लिया है और जल्द ही दोबारा इसकी शूटिंग करेंगे.
साउथ एक्टर देवदत्त अपने हालिया फोटोशूट में बेहद शानदार लग रहे हैं. वे ‘स्पॉटलाइट’ नाम की अपने अगली तमिल प्रोजेक्ट की शूटिंग के बीच में हैं. एक सूत्र का कहना है कि उनकी तैयारी जबरदस्त है. वे हर दिन 4 से 5 घंटे अपने कोच के साथ तैयारी कर रहे हैं और बहुत कम कैलोरी वाला आहार भी ले रहे हैं जिसे हम उनकी फिजिक में देख सकते हैं. देवदत्त जल्द ही फिर से शूटिंग शुरू करेंगे. एक ताजा खबर के अनुसार, देवदत्त रॉय को कई बार मीटअप के लिए एक होटल में भी देखा गया. लीड कपल के बीच प्रोजेक्ट के अलावा कुछ और केमिस्ट्री है,
फिल्म इंडस्ट्री में रखा था कदम
देवदत्त रॉय ने 2021 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्टर अपने परिवार को मिले सपोर्ट को श्रेय देते हैं और कहते हैं कि उनके करियर में उनके माता-पिता का बड़ा हाथ है. उनके पिता डॉ. देबाशीष रॉय असम के एक सरकारी कॉलेज में प्रिंसिपल हैं. देवदत्त का मानना है कि अगर उनके माता-पिता की गाइडेंस नहीं होती, तो उनके लिए आज इस मुकाम पर पहुंचना मुश्किल होता.
February 28, 2025, 23:36 IST