Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कालंद्री थाना अधिकारी समेत 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोप है पीड़ित के पुलिस कर्मियों नें साथ मारपीट की है.
सिरोही जिले के मडिया के टुआ गांव के निवासी विक्रम सिंह और उनकी पत्नी संगीता राव ने न्यायालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि पूरी घटना 21 दिसंबर 2024 की है. जमीनी विवाद को लेकर विक्रम सिंह के चाचा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. विक्रम ने पुलिस कंट्रोल रूम 100 पर कॉल किया. रात करीब 12 बजे पुलिस विक्रम और उनके चाचा को थाने ले गई. वहां दोनों को अलग-अलग बैठाया गया.
थाने से निकाल दिया गया बाहर
विक्रम के विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी. उनके पैर के निचले हिस्से में लगातार मार पड़ने से गंभीर चोटें आईं. विक्रम की चीखें सुनकर जब उनकी पत्नी कमरे में जाने लगी, तो उसे रोक दिया गया. रात करीब 2 बजे विरोध करने पर उन्हें थाने से बाहर निकाल दिया गया. सिरोही मुंसिफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. बता दें कि परिवादी संगीता राव और उसके पति विक्रम सिंह राव ने मामला दर्ज करवाया है.
जमीनी विवाद को लेकर हुआ था झगड़ा
परिवादी पति पत्नी हैं कालंद्री थाना क्षेत्र के टुआ गांव के रहने वाले है. 21 दिसंबर को अनैतिक तरीके से हिरासत में लेकर मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगाया है. परिवादी के चाचा ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिस पर परिवादिया ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस बुलाई थी. कालंद्री पुलिस ने परिवादिया के पति विक्रम सिंह को हिरासत में लिया था.
इनके विरुद्ध दर्ज हुआ मामला
कालंद्री थानाधिकारी टिकमाराम, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, हिमांशु और महेंद्र पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज हुआ है. कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर रेवदर डिप्टी मनोज कुमार गुप्ता को जांच सौंपी गई. न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक सिरोही को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिया है.
सिरोही से तुषार पुरोहित की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन और रजिस्ट्रार समेत तीन गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला?