Last Updated:
करीना कपूर ने इब्राहिम अली को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी फिल्म ‘नादानियां’ के लिए उत्साह जताया. इब्राहिम ने न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग सीखी है. फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
सैफ अली खान-अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम के लिए करीना कपूर ने किया पोस्ट, सौतेले बेटे को बताया ‘बेस्ट’
हाइलाइट्स
- करीना ने इब्राहिम को जन्मदिन की बधाई दी.
- इब्राहिम की फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च को रिलीज होगी.
- इब्राहिम ने न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग सीखी है.
करीना कपूर खान ने अपने सौतेले बेटे इब्राहिम अली को उनके 24वें जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाई दी. करीना ने कहा कि वो इब्राहिम को फिल्मों में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. करीना ने इंस्टाग्राम पर इब्राहिम की एक फोटो शेयर की और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे बेटे. तुम्हें जल्दी ही बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हूं.”
फोटो में इब्राहिम अपने चेहरे पर हाथ रखे हुए पोज करते नज़र आ रहे हैं. इससे पहले भी करीना ने इब्राहिम की पहली फिल्म ‘नादानियां’ के लिए अपनी उत्सुकता दिखाई थी. उन्होंने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया था और साथ में दिल वाला इमोजी भी लगाया था.

इब्राहिम के बर्थडे पर करीना की इंस्टाग्राम स्टोरी
करीना ने अपनी पोस्ट में इब्राहिम के साथ खुशी कपूर, करण जौहर और निर्देशक शौना गौतम को भी टैग किया था. आपको बता दें कि इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे हैं. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं – इब्राहिम और सारा अली खान. सारा पहले से ही फिल्मों में काम कर रही हैं.
इब्राहिम ने अपनी पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है. एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने न्यू यॉर्क फिल्म अकादमी में दाखिला लिया था. ‘नादानियां’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें इब्राहिम के साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी दिखाई देंगे.
धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित ‘नादानियां’ का निर्देशन शौना गौतम ने किया है. फिल्म 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी. अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए इब्राहिम ने कहा था, “‘नादानियां’ के साथ मेरा एक सपना सच हुआ है। मैं खुद को बड़े पर्दे पर देखने और इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं.”
Delhi,Delhi,Delhi
March 05, 2025, 18:47 IST