ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में होली न खेली जाए। वहां मुस्लिम छात्र बहुसंख्यक हैं, इसलिए हिंदू छात्रों को इस बात पर गौर करना चाहिए। मौलाना ने कहा कि अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में हिंदू और मुसलमान सभी धर्म के लोग पढ़ते हैं और शिक्षा की रोशनी पूरी दुनिया में फैलती है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से अलीगढ़ यूनिवर्सिटी कुछ विवादों पर चर्चा में रही है। छात्रों ने होली खेलने की अनुमति मांगी थी। यूनिवर्सिटी के प्रबंधन ने होली की अनुमति नहीं दी है। हिंदू छात्रों को सोचना चाहिए कि संस्थान में बहुसंख्यक कौन है। मौलाना ने कहा कि सभी को एक-दूसरे का मान-सम्मान करना चाहिए। अमन शांति कायम रखने सबके लिए जरूरी है। अगर होली खेलने से मुस्लिम छात्रों को परेशानी है तो यूनिवर्सिटी के अंदर होली नहीं खेली जानी चाहिए।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रोजा न रखने पर क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शरीयत की नजर में मुजरिम बताया। उन्होंने कहा था कि मोहम्मद शमी ने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।