Last Updated:
राधिका आप्टे ने इंटरनेशनल वुमेन 2025 पर पहली बार अपनी फैमिली फोटो शेयर की जिसमें उनके पति बेनेडिक्ट टेलर और 3 महीने की बेटी हैं. तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है. लोगों इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं.
राधिका आप्टे अपने पति बेनेडिक्ट और बेटी के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @radhikaofficial)
हाइलाइट्स
- राधिका आप्टे ने पहली बार फैमिली फोटो शेयर की.
- फोटो में पति बेनेडिक्ट और 3 महीने की बेटी हैं.
- तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा और वायरल हुई.
मुंबई. बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी रूटीन लाइफ और फोटोशूट से जुड़े तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं. इनमें उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट बहुत कम होते हैं. लेकिन इंटरनेशनल वुमेन 2025 के मौके पर उन्होंने एक ऐसी फोटो शेयर की, जिससे हर कोई हैरान हुआ. उन्होंने पहली बार अपनी फैमिली फोटो शेयर की. राधिका ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनके पति बेनेडिक्ट टेलर और उनकी 3 महीने की बेटी दिखाई दे रही हैं.
राधिका आप्टे की इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान खींचा है और लोग इस पर प्यार लुटा रहे हैं. तस्वीर में, राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर अपनी बेटी के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. राधिका ने अपनी छोटी राजकुमारी को प्यार भरी नजरों से देख रही हैं, जबकि बेनेडिक्ट फोटो क्लिक कर रहे हैं. बैकग्राउंड में एक डूबता हुआ सूरज दिख रहा है. और ऐसा लगता है कि फैमिली ने वुमेन्स डे को सेलिब्रेट किया.

राधिका आप्ट का पोस्ट. . (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @radhikaofficial)
बेनेडिक्ट टेलर ने बेबी को गोद में लिया हुआ है और उन्होंने बेबी का चेहरा नहीं दिख रहा है. बेबी सफेद टोपी में बहुत प्यारी लग रही है. राधिका ने भी सफेद टोपी पहनी हुई है और बेज स्वेटर में नजर आ रही हैं. यह प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए, राधिका ने लिखा, “हम सभी को महिला दिवस की शुभकामनाएं,” उन्होंने अपने कैप्शन में एक लाल दिल वाला इमोजी शामिल किया.

राधिका आप्टे बेबी के साथ पोज देते हुए. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @radhikaofficial)
राधिका आप्टे ने दिसंबर में दिया था बेबी गर्ल को जन्म
राधिका आप्टे और बेनेडिक्ट टेलर ने पिछले साल दिसंबर में पेरेंट्स बने थे. बेबी के जन्म के एक हफ्ते बाद राधिका ने एक तस्वीर की थी, जिसमें वह ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए नजर आए थीं. तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”जन्म के बाद पहली कामकाजी बैठक, हमारी एक हफ्ते की बेटी मेरी ब्रेस्ट पर.” उन्होंने हैशटैग के साथ ब्रेस्टफीडिंग, वर्किंग वुमेन, दिस इज गर्ल, गर्ल्स आर बेस्ट है.” बता दें, राधिका आप्टे ने ब्रिटिश म्यूजिक कंपोजर बेनेडिक्ट टेलर से 2011 में लंदन में मुलाकात की. वे शादी से लिव इन में रह रहीं और 2012 में एक छोटे समारोह में शादी की, जिसके बाद 2013 में ऑफिशियल सेलिब्रेशन हुआ.
Mumbai,Maharashtra
March 09, 2025, 08:35 IST