Last Updated:
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में बिजी हैं. एक्टर की तैयारी देखकर आप दंग रह जाएंग. अपनी अगली फिल्म के लिए वह जमकर पसीना बहा रहे हैं.
फैंस अब तक नहीं भूले हैं एनिमल में निभाया किरदार
हाइलाइट्स
- रणबीर कपूर की नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए कड़ी ट्रेनिंग.
- सोशल मीडिया पर वायरल हुई रणबीर की वर्कआउट तस्वीर.
- फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे.
नई दिल्ली. रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में वो एक दमदार किरदार में दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी हैं.
रणबीर कपूर भले ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन उनके ट्रेनर ने फैंस को उनकी कड़ी ट्रेनिंग की झलक फैंस को दिखा दी है. हाल ही में शेयर की गई एक तस्वीर में रणबीर फ्रंट लीवर पुल-अप करते दिख रहे हैं, जिसमे उनकी बॉडी बिलकुल सीधी हवा में है. ये देखकर फैंस दंग रह गए हैं.
वायरल रहा रणबीर कपूर का वर्कआउट
रणबीर कपूर की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस फोटो में वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. रणबीर कपूर जल्द ही फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे. निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. वायरल हो रही तस्वीर में रणबीर नीले शॉर्ट्स और सफ़ेद जूतों में हैं. उनके ट्रेनर ने तस्वीर के साथ लिखा ‘एयरप्लेन मोड ऑन” और साथ में #trainingwithnam #frontlever #calisthenics #airplanemode #ranbirkapoor जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किए. फैंस ने इस पर ढेर सारे फायर इमोजी और कमेंट्स किए हैं.
पहले भी वायरल हुआ था वर्कआउट VIDEO
इससे पहले नवंबर 2024 में भी रणबीर का एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें वो क्लैप पुल-अप्स और साइड-टू-साइड पुल-अप्स करते दिख रहे थे. ये एक्सरसाइज भी बॉडी को मजबूत बनाने के लिए होती हैं। साफ़ है कि ‘लव एंड वॉर’ के लिए रणबीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उनकी पत्नी आलिया ने भी इस वीडियो पर ढेर सारे फायर इमोजी शेयर कर उनकी तारीफ की थी.

(फोटो साभार :instagram@trainingwithnam)
बता दें कि ये फिल्म रणबीर और संजय लीला भंसाली के लिए बहुत खास होने वाली है, क्योंकि 2007 में आई ‘सांवरिया’ के बाद ये दोनों फिर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म की ऐनाउंसमेंट जनवरी 2024 में हुई थी और पहले इसे क्रिसमस 2025 में रिली किया जाना था, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बढ़ाकर 20 मार्च, 2026 कर दी गई है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 09:28 IST