Last Updated:
Vicky Kaushal Chhaava: विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. फिल्म अब तक दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इस बीच विनीत कुमार सिंह ने ‘छावा’ में दिखाई गई हिंसा को ल…और पढ़ें
बॉक्स ऑफिस बंपर कमाई कर रही है ‘छावा’ फिल्म.
हाइलाइट्स
- विनीत कुमार सिंह ने ‘छावा’ में हिंसा को सच बताया.
- ‘छावा’ ने दुनियाभर में 600 करोड़ से ज्यादा कमाए.
- साल 2025 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘छावा’.
नई दिल्ली. विक्की कौशल की ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह और अक्षय खन्ना भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. ‘छावा’ के क्लाइमैक्स में दिखाया गया कि छत्रपति संभाजी महाराज को औरंगजेब बहुत प्रताड़ित करता है. इसे लेकर विवाद भी हुआ है कि यह बहुत ही हिंसात्मक सीन है. हाल ही में विनीत कुमार सिंह ने फिल्म में हिंसा दिखाने को लेकर अपनी बात रखी और बताया कि लोगों को आधा भी देखने को नहीं मिला है.
The Raunac Podcast पर बात करते हुए विनीत कुमार सिंह ने कहा, ‘फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले मैं छत्रपति संभाजी महाराज और कवि कलशजी की समाधि पर मैं गया था. मैंने वहां आधा दिन बिताया. मैं उनकी समाधि के पास ही बहुत समय तक बैठा रहा. मैंने वहां कई लोगों से बात की, कुछ बुजुर्ग लोग, जो सालों से वहां रह रहे हैं. उन्होंने मुझे बहुत सारी कहानियां बताईं.’
‘छावा’ में दिखाई हिंसा पर कही ये बात
फिल्म छावा में दिखाई गई हिंसा को लेकर भी विनीत कुमार सिंह ने बात की. उन्होंने कहा, ‘उस समय जो उनके (संभाजी महाराज) साथ बर्बरता हुई थी, लोगों ने उसका केवल एक हिस्सा ही छावा फिल्म में देखा है, वह भी काफी कम करके दिखाया गया है. आप ऐसे सोचिए, एक महीने से ज्यादा समय तक आप किसी को टॉर्चर कर रहे हो और जब आप उसे शूट करोगे, तो आप समझ रहे हो, आपको क्या देखने को मिलेगा?’
इमरजेंसी वार्ड में चिल्लाते हैं लोग
विनीत कुमार सिंह ने कहा, ‘मैं डॉक्टर रहा हूं और मैंने देखा है कि लोग भयानक हादसों के बाद बाद इमरजेंसी वार्ड में आते हैं. जब हम उनके घावों को साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक का यूज करते हैं, तो लोग बाप-बाप चिल्लाते हैं, नानी याद आ जाती है. यहां तक कि फ्रैक्चर को ठीक करने के लिए जब डॉक्टर हाथ लगाते हैं न तो लोग दर्द से चीखने लगते हैं.’
बदन छीलकर नमक लगाया
एक्टर ने आगे कहा, ‘बदन को छीलकर उसमें नमक लगाया जा रहा है. आप वहां जाकर लोगों से ऐसी कहानियां सुन सकते हैं. मैंने फिल्म शुरू करने से पहले वहां जाकर आशीर्वाद लिया था. एक्टर के तौर पर अगर मैंने स्क्रिप्ट के लिए हां कर दिया, तो मैं पूरी तरह से डायरेक्टर को फॉलो करता हूं. अब जो भी स्क्रिप्ट में लिखा है, उस दायरे में जो भी इम्प्रोवाइज कर सकता हूं, मैं वो करता हूं.’
March 07, 2025, 12:28 IST