लखनऊ । “Accelerate Action” ‘कार्यवाही में तेजी’ की थीम पर ‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2025’ के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
आज महिला दिवस के अवसर पर विशेष रुप से बादशाहनगर स्टेशन के स्टेशन संचालन का दायित्व सभी विभागों की महिला कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया। जिसमें स्टेशन मास्टर श्रीमती दीपमाला मिश्रा, टिकट निरीक्षक सुश्री मीरा यादव, वाणिज्य अधीक्षक श्रीमती स्वर्णिमा सिन्हा, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक श्रीमती अलका भट्ट, श्रीमती दीपाली एवं सुश्री बुसरा खातून, पॉइंट्समैन सुश्री माधुरी तथा खलासी सुश्री ज़रीना हाशमी ड्यूटी पर कार्यरत थीं।
इसी क्रम में गोरखपुर जं0 स्थित आरआरआई पैनल, कोचिंग डिपो एवं मैकेनाइज्ड लॉड्री के संचालन एवं दायित्वों का निर्वाहन का पूर्ण रुप से सभी महिला कर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा तथा ऐशबाग जं0 में कार्यरत समस्त महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया तथा भेंट स्वरुप स्मृति चिन्ह् भी प्रदान किया गया।

लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा अपनी समस्त महिला कर्मियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं सुविधा युक्त कार्यक्षेत्र प्रदान किया जा रहा है तथा समय-समय पर उनको आधुनिक तकनीक द्वारा अपग्रेड भी किया जा रहा है। वर्तमान में लखनऊ मण्डल में 19 महिला लोको पायलट कार्यरत है तथा 10 ओएसओपी स्टॉल/ट्राली महिलाओं द्वारा संचालित है। लखनऊ मण्डल में सभी विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर जैसे कि ट्रेन मैनेजर, बुकिंग/आरक्षण क्लर्क, टिकट कलैक्टर, स्टेशन मास्टर, पॉइंट्समैन, कुली, कुक, कन्ट्रोलर, सुरक्षा बल, डाक्टर/पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाईकर्मी, हैल्थ इन्सपैक्टर, पर्यवेक्षक, इंजीनियर तथा अधिकारी के रुप में सफलतापूर्वक रेलवे के चहुंमुखी विकास में अपना सतत् योगदान दें रहीं है।
लखनऊ मण्डल में महिला कर्मियों एवं महिला यात्रियों की सुविधा हेतु गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, लखनऊ जं0 तथा लखीमपुर स्टेशन पर वात्सल्य (शिशु स्तनपान कक्ष) उपलब्ध हैं। मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय लखनऊ में कार्यरत महिला कर्मियों के बच्चों की देखभाल हेतु शिशु विहार (डे बोर्डिंग क्रेच) महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मंडल पूर्वाेत्तर रेलवे द्वारा संचालित है। जिसमें 6 माह से 12 वर्ष (लड़कियाँ 14 वर्ष) तक के बच्चों के लिए सालभर एडमिशन की सुविधा उपलब्ध है। यहॉ वातानुकूलित (एयर कंडीशन्ड), सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी, सभी आधुनिक सुविधाएं (आर ओ, फ्रिज, माइक्रोवेव आदि), साफ स्वच्छ वातावरण आदि की भी सुविधाए उपलब्ध है। जिसका समयः सुबह 09ः30 से सायं 06ः00 बजे तक सप्ताह मे 6 दिन सोमवार से शनिवार तक है।