लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल द्वारा अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार एवं वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय श्री मनोज कुमार सिंह, सहायक अधिशासी अभियन्ता /गतिशक्ति श्री एन के पाठक तथा अन्य शाखाधिकारियों के साथ बादशाहनगर स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकासपरक परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्याे का निरीक्षण किया गया। मण्डल रेल प्रबंधक ने बादशाहनगर स्टेशन पर चल रहे सभी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्यो के निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यह सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार तय समय में पूरे कर लिए जाएं।
विदित हो कि, बादशाहनगर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत रुपया इकत्तीस करोड, तेरह लाख की लागत से नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। वर्तमान में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर सेकंड इंट्री के तरफ सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किग, एप्रोच रोड, स्टेशन भवन पाथवे, लैंड स्केपिंग, फसाड, पोर्च का कार्य, वेटिंग हाल व प्रसाधन ब्लाक एवं पीआरएस काउन्टर तथा प्लेटफार्म सं0 04 पर पीपी शेल्टर लगाने का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

इसी क्रम में बादशाहनगर रेलवे स्टेशन की फर्स्ट इंट्री की सर्कुलेटिंग एरिया, पोर्च का नवीनीकरण तथा स्टेशन के कक्षों के रेनोवेशन, प्लेटफार्म की फ्लोरिंग, प्लेटफार्म सं0 01 पर पीपी शेल्टर लगाने आदि का कार्य किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बादशाहनगर स्टेशन के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की लक्ष्य तिथि 30 जून 2025 तथा एफ.ओ.बी. के निर्माण कार्य की लक्ष्य तिथि 30 सितम्बर 2025 है।
बादशाहनगर स्टेशन के मुख्यप्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया के विकास तथा स्थानीय कला एवं संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण, ’’प्लेटफार्म सरफेस’’ का अपग्रेडेशन, ’स्टेशन फसाड’ तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाईटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, टेªन डिस्पले बोर्ड, डिजिटल घड़ियॉ, यात्री उदघोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड (साइनएज), एल.ई.डी. स्टेशन नाम पट्टिकाओं, 12 मीटर चौड़ा पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) एवं स्टेशन पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय व शौचालयों का आधुनिकीकरण तथा स्टेशन पर 03 लिफ्ट व 02 सेट एस्केलेटर लगाने इत्यादि के कार्य सम्पन्न किए जा रहे है।