Last Updated:
आईफा अवॉर्ड्स 2025 जयपुर में हो रहा है. करीना और शाहिद की मुलाकात ने लाइमलाइट लूटी. उर्फी जावेद के ब्लैक लुक पर पैपराजी ने चमगादड़ कहकर चिढ़ाया, उर्फी ने सैंडल से मारने की धमकी दी.
उर्फी जावेद का वैंपायर लुक. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम वीडियोग्रैब @Viralbhayani)
नई दिल्ली. IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हो रहा है. टीवी, ओटीटी और बड़े पर्दे की हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. 8 मार्च की रात आइफा डिजिटल अवॉर्ड्स दिए गए. जितेंद्र कुमार, श्रेया चौधरी, विक्रांत मैसी समेत कई कलाकारों ने अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड्स जीते. करीना कपूर और शाहिद कपूर की मुलाकात ने इवेंट की पूरी लाइमलाइट लूट ली. दोनों को एक साथ देख, लोगों को ‘जब वी मेट’ मेट और दोनों के रिलेशनशिप याद आए. इसी इवेंट में उर्फी जावेद भी शामिल हुईं और रेड कार्पेट पर अपने ऑल ब्लैक लुक को फ्लॉन्ट किया.
आईफा 2025 के लिए उर्फी जावेद ब्लैक लॉन्ग वेल ड्रेस को चुना. उर्फी ने किसी ड्रैकूला ड्रेस की तरह आउटफिट पहना हुआ था. उर्फी का एक वीडियो पैपराजी विरल भैयानी ने शेयर किया है. इसमें उर्फी को हाथ फैला कर अपने आउटफिट को पकड़े हुए आ रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें चमगादड़ कहने लगते हैं.