Holi 2025 Upay: होली एक ऐसा त्योहार है, जो आपकी बड़ी से बड़ी समस्या को दूर कर सकता है, बुरे वक्त को अच्छे में बदल सकता है और आपके रूठे भाग्य को भी जगा सकता है. बस आपको पता होना चाहिए होली के ये चमत्कारिक टोटके, जो आपकी हर समस्या को दूर कर सके.
उपायों और टोटकों के लिए होली की रात्रि खास मायने रखती है. तंत्र शास्त्र के अनुसार इस रात्रि में साधना और उपायों का फल अतिशीघ्र मिलता है. किसी व्यक्ति के द्वारा किए कराए का समाधान भी इस अवसर पर किया जा सकता है. समय की शुभता का लाभ उठाते हुए आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं, कैसे आईए जानते हैं.
होली के टोटके (Holi ke Totke)
- दरिद्रता का नाश हो इसके लिए होली की रात पूर्व दिशा की ओर मुंह करके, आसन लगाकर, अभिमंत्रित सात कौड़ियों व एक छोटे शंख को मसूर की दाल की ढेरी पर स्थापित कर लें. इसके बाद मूंगे या तुलसी की माला से ऊँ गं गणपतये नमः। का 1 माला जप पूर्ण होने पर समस्त सामग्री को किसी निर्जन स्थान पर गड्ढा खोदकर दबा दें. ऐसा करने से निश्चित ही आपकी दरिद्रता का नाश होगा.
- होलिका दहन होने के पश्चात घर आकर एकांत स्थान पर बैठकर कमलगट्टे की माला से 5 या 11 माला ऊँ नमो धनदाय स्वाहाः मंत्र का जाप करें। यह उपाय करने के बाद जल्द ही आप देखेंगे की आपके धन में बढ़ोतरी होनी शुरु हो गई हैं।
होलिका दहन के दूसरे दिन एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में लपेट गेहूं के ढेर पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें. अब मूंगे की माला से ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नमः। मंत्र का 21 माला जाप करें फिर पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे. इससे व्यापार में सफलता मिलती हैं. - व्यापार की गिरावट को रोकने के लिए होली के दिन पीले कपड़े में अभिमंत्रित काली हल्दी, 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर, होली की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ऊँ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करते हुए होली की अग्नि में प्रवाहित कर दें इससे आपके व्यापार में वृद्धि होने लगेगी.
- नौकरी प्राप्ति के लिए इस दिन 8 नींबू लेकर उसे अपने ऊपर से एंटी क्लोकवाईज 21 बार उसारे और इन्हें ले जाकर जलती होली में चढ़ा दें. फिर होलिका की 8 परिक्रमा करें और मन ही मन अपनी कामना पूर्ति की प्रार्थना करें.
- इंटरव्यू में सक्सेस होना है तो होलिका दहन का पूजन करने के पश्चात- ऊँ वक्रतुण्डाय हुं मंत्र का 11 माला जाप चंदन की माला से करें. जप पूर्ण होने पर भगवान श्रीगणेश का पूजन और दूध से अभिषेक करें.
- शत्रु नाश और अच्छी सेहत के लिए कांसे के बर्तन में 11 कनेर के पुष्प, 11 गुग्गल की गोलियां लेकर दोनों को ऊँ ह्लीं हुं फट्। मंत्र का जाप करते हुए, जलती हुई होलिका में अर्पित करते जाएं. मंत्र की कम से कम 5 या 11 माला जाप करें.
- जब होली जल जाए, तब होलिका की थोड़ी-सी अग्नि ले आएं. अपने घर के आग्नेय कोण यानि पूर्व-दक्षिण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रखें और निकट सरसों के तेल का दीपक जला दें. इस उपाय से घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा जलकर समाप्त हो जाएगी.
- शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन सुबह एक साबुत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं. यही प्रयोग अगले दिन भी करें. जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं.
- वैवाहिक सुख व गृहस्थ में शांति के लिए घर के बीच में एक चौकोर टुकड़ा साफ कर के उसमें आसन लगा कर कामदेव का पूजन करें. इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
ये भी पढ़ें: सावधान! 14 मार्च की डेट को हल्के में न लेना, हो रहे हैं बड़े बदलाव और मिल रहे हैं डरावने संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.