भाजपा के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन नहीं होता तो तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो कभी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने बुधवार को संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर ‘हुगली जिले के सिंगूर से टाटा को भगाने’ और बंगाल को ‘उद्योगों का कब्रिस्तान’ बनाने का भी आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री के आरोप पर अधिकारी ने की टिप्पणी
मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा पर राज्य में ‘नकली हिंदू धर्म’ लाने और अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे व्यवहार के आरोप पर भी अधिकारी ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सदन में भगवा पार्टी के विधायकों के सामने उनका असली ‘हिंदू विरोधी और अल्पसंख्यक तुष्टीकरण’ व ‘अवसरवादी चरित्र’ उजागर हो गया है।
अधिकारी ने सीएम ममता को बताया हिंदू विरोधी
सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा कक्ष में बनर्जी का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप हिंदू विरोधी हैं, आप पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं। आपका अवसरवादी चरित्र हमारे विधायकों के सामने उजागर हो गया है, जो बंगाल के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उनकी आशंकाओं को व्यक्त कर रहे हैं।’
ये भी पढ़ें: TMC: ममता ने की मुस्लिम विधायकों पर शुभेंदु की टिप्पणी की निंदा, भाजपा पर लगाया धर्म की राजनीति करने का आरोप
ममता ने अधिकारी पर नकली हिंदू धर्म लाने का आरोप लगाया
इससे पहले, सीएम बनर्जी ने मुस्लिम विधायकों पर अधिकारी की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और भाजपा पर राज्य में ‘नकली हिंदू धर्म’ लाने का आरोप लगाया। बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर भी कटाक्ष किया। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए एक पार्टी छोड़ दी और दूसरी (भाजपा) में शामिल हो गए, जहां वे अधिक सत्ता हासिल करना चाहते हैं।
राजनीतिक सिद्धांतों पर व्याख्यान देना बंद करें सीएम
इस पर नंदीग्राम विधायक अधिकारी ने कहा, ‘बेहतर होगा कि वह (ममता बनर्जी) राजनीतिक सिद्धांतों पर व्याख्यान देना बंद कर दें। राजनीति उनका पेशा है, जबकि मैं और मेरा परिवार स्वतंत्रता सेनानियों के वंशज हैं। मेरे पिता और हमारे परिवार के बुजुर्गों का सार्वजनिक जीवन में लंबा शानदार करियर रहा है। उन्होंने क्या किया है?’
सीएम ममता पर धोखा देने का लगाया आरोप
अधिकारी ने बनर्जी पर आरोप लगाया कि जब वह कांग्रेस में थीं, तब उन्होंने राजीव गांधी को धोखा दिया और जब वह एनडीए सरकार में थीं, तब अटल बिहारी वाजपेयी को धोखा दिया, ‘जबकि उन्हें अपने करियर के महत्वपूर्ण चरण के दौरान उनसे मदद मिली थी।’
ये भी पढ़ें: West Bengal: बंगाल विधानसभा में हंगामा, भाजपा विधायक निलंबित; दो अन्य को बाहर निकाला
सीएम ममता को भवानीपुर से चुनाव लड़ने की दी चुनौती
इस दौरान सुवेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी को 2026 के विधानसभा चुनावों में भवानीपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। अधिकारी ने कहा कि भवानीपुर में टीएमसी सुप्रीमो को करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
अधिकारी पर सोवनदेव चटर्जी ने किया पलटवार
इस बीच, संसदीय मंत्री और वरिष्ठ टीएमसी नेता सोवनदेव चटर्जी ने सुवेंदु अधिकारी पर पलटवार किया। चटर्जी ने कहा, ‘अधिकारी विधायक के तौर पर ली गई शपथ की भावना का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने संविधान की रक्षा करने का वादा किया था।’
अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के खिलाफ झूठ और जहर फैला रहे अधिकारी: चटर्जी
चटर्जी ने कहा कि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के खिलाफ झूठ और जहर फैलाकर, अधिकारी जैसे नेता भारत के धर्मनिरपेक्ष, बहुलवादी मूल्यों के खिलाफ बोल रहे हैं, जहां राज्य में दशकों से विभिन्न धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्यक शांति और सद्भाव के साथ रह रहे हैं। उन्हें बंगाल की जनता से करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
संबंधित वीडियो