Last Updated:
Bhagyashree Accident News: फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. एक्ट्रेस हादसे का शिकार हो गई हैं. उनके सिर पर गहरी चोट आई है. एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दु…और पढ़ें
भाग्यश्री ने ‘मैंने प्यार किया’ से डेब्यू किया था. (फोटो साभार: Instagram@bhagyashree.online)
हाइलाइट्स
- भाग्यश्री खेलते समय घायल हुईं.
- सर्जरी से पहले और बाद की तस्वीरें वायरल.
- फैंस भाग्यश्री के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
नई दिल्ली: ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री दुर्घटना का शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस के माथे पर गहरी चोट आई है. भाग्यश्री को घटना के बाद तुरंत अस्पताल भर्ती करायया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. एक्ट्रेस की सर्जरी से पहले और बाद की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को ‘पिकल बॉल’ खेल के दौरान चोट आई थी. फेंस फोटोज पर कमेंट करके अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
भाग्यश्री की तस्वीरों पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कह रहा है कि होली के दिन पिकल बॉल कौन खेलता है? बच गईं, भाग्य अच्छा है आपका. दूसरा यूजर कहता है, ‘जल्दी ठीक हो जाओ.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘मजबूत महिला.’ कुछ लोग संदेह भी जता रहे हैं. उन्हें एक्ट्रेस की चोट पब्लिसिटी स्टंट लग रहा है. चौथा यूजर कहता है, ‘मेकअप करके लेटी हैं.’ भाग्यश्री को ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से लोकप्रियता मिली थीं. सलमान खान के साथ उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही थी. अपने करियर के पीक पर उन्होंने सब छोड़कर अपने प्यार हिमालय दासानी से शादी कर ली. वे 1989 से शादीशुदा जिंदगी में व्यस्त हैं और उनके दो बच्चे हैं – अभिमन्यु और अवंतिका.

एक्ट्रेस की सर्जरी हो गई है. (फोटो साभार: Instagram@instantbollywood)
भाग्यश्री ने कुछ वक्त पहले ‘मिड-डे’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्मों में जल्दी कमबैक क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि काम और मां बनने के बीच संतुलन बैठाना हर कामकाजी महिला के लिए मुश्किल होता है. जब वो मां बनीं तो बहुत छोटी थीं और दोनों चीजें मैनेज करना आसान नहीं था. उन्होंने सभी महिलाओं का सम्मान करते हुए कहा कि ये कहना सही नहीं होगा कि संतुलन बनाना सही है या गलत. ये एक जंग है जो आपको हर रोज लड़नी पड़ती है. इसलिए आपको मजबूत बनना होगा, आगे बढ़ना होगा और अपना काम करना होगा.
March 13, 2025, 15:35 IST