Last Updated:
बॉलीवुड का वो चॉकलेटी हीरो, जिसने साल 1990 में डेब्यू करते ही बड़े बड़े सुपरस्टार के पसीने छुड़ा दिए थे. 1 रोल पाते ही इस एक्टर की ऐसी किस्मत चमकी थी कि रातोंरात सुपरस्टार बन गया था. आज सड़कों पर सूटकेस उठाए …और पढ़ें
तकदीर ने अर्श से फर्श पर ला दिया करियर
हाइलाइट्स
- राहुल रॉय ने 1990 में ‘आशिकी’ से डेब्यू किया था.
- राहुल रॉय ने 11 दिन में 47 फिल्में साइन की थीं.
- आजकल राहुल रॉय सड़कों पर सूटकेस उठाए नजर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. किस्मत इंसान के दिन बदल देती है. ये लाइन कभी सुपरस्टार रहे इस एक्टर पर एकदम फिट बैठती है. साल 1990 में जब इस एक्टर ने एंट्री की थी, तो तहलका मच गया था. महज 11 दिन में ही एक्टर 47 फिल्में साइन कर डाली थी. लेकिन आज सड़कों पर बिना कार के पैदल सूटकेस उठाए नजर आ रहा है.
साल 1990 में फिल्म ‘आशिकी’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में अनू अग्रवाल और राहुल रॉय ने डेब्यू किया था. इस फिल्म के साथ नई-नवेली एक्ट्रेस अनु अग्रवाल को भी बड़ी सफलता मिली थी. वहीं राहुल तो रातोंरात स्टार बन गए थे. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके पास उनके अस्पताल के बिल तक देने के पैसे नहीं थे.
एक बार में साइन की थी 47 फिल्में
राहुल रॉय ने डेब्यू करते ही सुपरस्टार का टैग अपने नाम कर लिया था. इसके बाद एक समय में उन्होंने ऐसा स्टारडम देखा कि महज 11 दिन में ही 47 फिल्में साइन कर डाली थीं. बावजूद इसके वह आज इंडस्ट्री से दूर हैं. क्योंकि एक वक्त के बाद उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगी थी. उनकी कोई फिल्म बड़ी सफलता नहीं पा सकी. वह फ्लॉप एक्टर बनकर रह गए और देखते ही देखते एक्टिंग से दूर हो गए.