Jammu News: जम्मू के पुराने शहर में कथित चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लोगों ने चोर का आधा सर मुंडवाकर और आधे कपड़े उतार कर उसकी परेड निकाली. बाद में इस चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामला जम्मू के पुराने शहर के लिंक रोड इलाके का है.
शुक्रवार (11 अप्रैल) सुबह करीब 9:30 बजे एक महिला घर के किसी काम से बाजार जा रही थी. तभी वहां खड़े एक शख्स ने कथित तौर पर महिला के कान के झुमके झपट लिए और वहां से भागने के लिए मोटरसाइकिल स्टार्ट करने लगा. चश्मदीदों की माने तो चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद जैसे ही उसने मोटरसाइकिल स्टार्ट करना चाहा, उसकी मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुआ और इतने में पीड़ित महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
चोर की निकाली गई परेड
महिला का शोर सुन आस पास खड़े कुछ लोग वहां पहुंच गए और चोर को दबोच लिया. इस घटना के बाद कुछ अन्य स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए और चोर को नाई की दुकान पर ले जाया गया. उत्तेजित लोगों नाई की दुकान पर पहुंच कर कथित चोर का आधा सिर, मूछें और एक भौंह साफ कर दी. इसके बाद चोर का मुंह काला कर उसके आगे कपड़े उतार लिए गए. इसके बाद चोर की परेड निकाली गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस ने कर ली है मामले की जांच शुरू
चश्मदीदों ने बताया कि जम्मू के पुराने शहर में तंग गालियां और काम चौड़ी सड़के होने की वजह से चोरी की घटनाएं आम है और पुलिस को यहां पहुंचने के साथ-साथ इन गलियों में चोर को पकड़ने में दिक्कत होती हैं. वेस्टइंडीज बताते हैं कि आए दिन यहां चोरी की घटनाओं से लोग परेशान है और खास कर महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. कथित चोर को जम्मू के रियासी जिले का मूल निवासी बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर ली है.
ये भी पढ़ें: Hanuman Jayant: जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा को लेकर HC का पुलिस को निर्देश, ‘इसे प्रतिबंधित…’