Parashurama Jayanti 2025: भगवान परशुराम सृष्टि के पालनहार श्रीहरि विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं. साथ ही परशुराम ऐसे देवता है जिन्हें चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त है. माना जाता है कि आज भी पृथ्वी पर भगवान परशुराम मौजूद हैं और कलयुग के अंत तक रहेंगे. भगवान शिव से इन्हें चिरंजीवी का वरदान प्राप्त हुआ.
परशुराम जयंती 2025 तिथि
हर साल वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान परशुराम की जयंती मनाई जाती है. इस साल 2025 में तृतीया तिथि की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 पर होगी और 30 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 12 तक रहेगी. वैसे तो हिंदू धर्म के अधिकतर पर्व-त्योहार उदयातिथि के अनुसार मनाए जाते हैं, लेकिन भगवान परशुराम का अवतार प्रदोष काल में हुआ था, इसलिए मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को ही परशुराम जयंती मनाई जाएगी.
परशुराम भगवान की पूजा करने से बल, साहस और शक्ति का वरदान मिलता है और भय दूर होता है. जीवन में सफलता और तरक्की के मार्ग खुलते हैं. परशुराम भगवान को क्रोध बहुत जल्दी आ जाता है और क्रोध में आकर वे कुछ भी कर देते थे. कहा जाता है कि भगवान परशुराम ने एक संकल्प को पूरा करने के लिए 21 बार हैहय क्षत्रिय वंशों का संहार किया किया था. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी वजह थी कि, परशुराम ने क्षत्रियों को 21 बार मारा था?
परशुराम ने क्षत्रियों को 21 बार क्यों मारा
एक बार परशुराम और सहस्त्रार्जुन का युद्ध हुआ. सहस्त्रार्जुन को महिष्ती सम्राट होने का बहुत घमंड था. वह धर्म की सभी सीमाओं का लांघ चुका था. धार्मिक ग्रंथ, वेद-पुराण और ब्राह्मणों का अपमान करता है, ऋषियों के आश्रम को नष्ट करता था. परशुराम अपने परशु (अस्त्र) को लेकर सहस्त्रार्जुन के नगर महिष्मतिपुरी पहुंचे. यहां सहस्त्रार्जुन और परशुराम के बीच युद्ध हुआ, जिसमें परशुराम के प्रचंड बल के आगे सहस्त्रार्जुन की हार हुई. परशुराम ने सहस्त्रार्जुन की हजारों भुजाएं और धड़ अपने परशु से काटकर कर अलग कर दिया.
सहस्त्रार्जुन के वध के बाद पिता के आदेश से परशुराम इस वध का प्रायश्चित करने तीर्थ पर चले गए. लेकिन मौका पाकर सहस्त्रार्जुन का पुत्र अपने सहयोगी क्षत्रियों के साथ तपस्या कर रहे महर्षि जमदग्रि के आश्रम पहुंचे और सिर काटकर उनका वध कर दिया और आश्रम को भी जला दिया. माता रेणुका ने सहायता के लिए पुत्र परशुराम को विलाप स्वर में पुकारा. माता की पुकार सुनकर जब परशुराम आश्रम पहुंचे तो देखा कि माता विलाप कर रही है और उनके समीप ही पिता का सिर धड़ से अलग है और शरीर पर 21 घाव दिखे.
यह देखकर परशुराम को बहुत क्रोध आ गया और उसी समय उन्होंने शपथ ली कि हैहय वंश का सर्वनाश कर देंगे और साथ ही उसके सहयोगी क्षत्रियों का भी 21 बार संहार कर भूमि को क्षत्रिय विहिन कर देंगे. पुराणों के अनुसार परशुराम ने 21 बार पृथ्वी को क्षत्रिय विहीन कर अपने संकल्प को पूरा किया था.
ये भी पढ़ें: Hanuman Tandav Stotram: आज मंगलवार को करें हनुमान तांडव स्तोत्र का पाठ, बजरंगबली करेंगे हर समस्या का निदान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.