हादसे में उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात दो शिक्षिकाओं व चालक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में परिषदीय स्कूल में तैनात बाइक सवार शिक्षक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल मंधना स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल एक शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है।

2 of 10
kanpur road accident
– फोटो : amar ujala
स्टेशन जाने के लिए कट पर मोड़ दी कार
कल्याणपुर के गूबा गार्डेन निवासी कार चालक विशाल द्विवेदी (25) मंगलवार सुबह उन्नाव के परिषदीय स्कूलों में तैनात कल्याणपुर के न्यू शिवली रोड निवासी शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा (35), बर्रा के विश्व बैंक निवासी अंजुला मिश्रा (41) व कल्याणपुर के श्यामजीपुरम निवासी ऋचा अग्निहोत्री को लेकर उन्नाव के लिए निकला था। सुबह करीब 7:40 बजे हाईवे पर रतन प्लैनेट अपार्टमेंट के पास दूसरी पट्टी पर स्थित सीएनजी स्टेशन जाने के लिए कट पर कार मोड़ दी।

3 of 10
kanpur road accident
– फोटो : amar ujala
उल्टी दिशा में कार को तेज रफ्तार से दौड़ाया
सड़क पार करने के दौरान कार बगल में चल रही बाइक से टकरा गई। पनकी के-ब्लॉक निवासी बाइक सवार परिषदीय स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार पांडेय घायल हो गए। लोगों के आवाज देने और हादसे से घबराए विशाल ने हाईवे पर उल्टी दिशा में कार को तेज रफ्तार से जैसे ही दौड़ाया, वह बिल्हौर से कल्याणपुर की ओर जा रही निजी बस से भिड़ गई।

4 of 10
kanpur road accident
– फोटो : amar ujala
साबड़ के जरिये कार का दरवाजा व शीशा तोड़ा
कार से टकराने के बाद बस का दाहिना पहिया निकल गया। वहीं, कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से साबड़ के जरिये कार का दरवाजा व शीशा तोड़ा और कार में फंसी शिक्षिकाओं और चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से मंधना स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।

5 of 10
kanpur road accident
– फोटो : amar ujala
पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों में मचा कोहराम
वहां डॉक्टरों ने आकांक्षा मिश्रा, अंजुला मिश्रा और कार चालक विशाल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, ऋचा अग्निहोत्री व अशोक कुमार पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने गमगीन परिजनों को सांत्वना दी।