लखनऊ। अपनी उत्कृष्ट संरक्षा सेवाओं हेतु आज उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के मंडलीय कार्यालय मे आयोजित एक कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा ने संरक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कुल 18 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में संरक्षा के प्रति सजग रहने तथा दुर्घटना बचाने वाले कर्मचारियों क्रमशः श्री आशीष कुमार सिंह/प्वाइंट्समैन/ रायबरेली, श्री राहुल यादव/ प्वाइंट्समैन/भरतकुंड, श्री सुशील कुमार / गेट मैन/ जौनपुर जं, श्री प्रवेश कुमार सिंह / स्टेशन मास्टर/ मोढ़, श्री जितेंद्र सिंह / स्टेशन मास्टर/ काशी, श्री कौलेश्वर नाथ / गेट मैन/ व्यासनगर, श्री हरदेव मण्डल / गेट मैन/ जफराबाद, श्री संदीप कुमार / प्वाइंट्समैन/बक्सा, श्री मनोज कुमार / ट्रेनमैनेजर/सुल्तानपुर, श्री शिव कुमार / प्वाइंट्समैन/ माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, श्री श्यामू/ वरिष्ठ खंड अभियंता / रेलपथ / लंभुआ, श्री रमेश कुमार गुप्ता / लोको पायलट पैसेंजर / माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, श्री अजय कुमार पाल / वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/ माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, श्री अरुण कुमार/ लोको पायलट मेल/ वाराणसी, श्री एफ डी मिश्र / लोको पायलट गुड्ज़ / लखनऊ, श्री राम रतन / सहायक लोको पायलट/ लखनऊ, श्री हरी गोपाल यादव / लोको पायलट मेल/ अयोध्या कैंट एवं श्री राहुल तिवारी / वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/ अयोध्या कैंट को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं हेतु पुरस्कृत किया गया।
मण्डल रेल प्रबंधक ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी अनुकरणीय कार्यशैली के लिए बधाई देते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया एवं अन्य कर्मचारियों से भी इसी प्रकार की कार्यप्रणाली का अनुसरण करते हुए कार्य करने की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम मे अपर मण्डल रेल प्रबंधक, श्रीमती नीलिमा सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, श्री समर्थ गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, श्री रजनीश श्रीवास्तव एवं संरक्षा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।