Last Updated:
अवंतिका मलिक से तलाक लिए इमरान खान को लगभग 6 साल गुजर चुके हैं. वे फिलहाल लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. इस बीच, अवंतिका मलिक ने इमरान खान के साथ अपनी निजी जिंदगी और तलाक पर बात की. अवंतिका मलिक ने तलाक से पह…और पढ़ें
इमरान खान 2020 से अवंतिका मलिक को डेट कर रहे हैं.
हाइलाइट्स
- अवंतिका मलिक ने तलाक के सालों बाद अपने डर पर बात की.
- अवंतिका ने 2019 में तलाक लिया था.
- इमरान खान फिलहाल लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: इमरान खान के फिल्मी करियर की शुरुआत शानदार रही थी. फिर उनके जीवन में ऐसा दौर आया, जब वे लाइमलाइट से दूर रहने लगे. उनकी निजी जिंदगी में मुश्किलें आने लगी थीं, जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर दिखा. उस मुश्किल दौर के बारे में एक्टर की पहली पत्नी अवंतिका मलिक ने भी अपने जज्बात बयां किए हैं.
अवंतिका मलिक ने उस बुरे वक्त के बारे में बताया, जब दोनों तलाक लेने के बारे में सोच रहे थे. दोनों ने 2011 में शादी की थी, लेकिन 2019 में अलग हो गए. अवंतिका मलिक ने एक नए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें लगा था कि अगर उनकी शादी टूट गई तो वह जिंदा नहीं रह पाएंगी.’ अवंतिका ने बातचीत के दौरान कहा, ‘यह सिर्फ दो लोगों का अलग होना है, यह दुनिया की सबसे बुरी चीज नहीं है. मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी नहीं जी पाऊंगी. यह मेरे खुद के डर और भरोसे की कमी के कारण था.’
अवंतिका मलिक को जब सताया डर
पूर्व पत्नी अवंतिका मलिक ने आगे कहा, ‘मैं यकीनन मानती थी कि मैं मर जाऊंगी. जिस दिन हमने अलग होने का निर्णय किया, उस दिन मुझे याद है कि मैं ऐसे रो रही थी, जैसे परिवार में किसी की मौत हो गई हो. मेरे लिए यह कुछ ऐसा था कि अब सब खत्म हो गया. मैं मर चुकी हूं. अब मैं आगे नहीं बढ़ सकती, मैं जीवन नहीं जी सकती. मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि उस समय मैं कमा भी नहीं रही थी. मुझे पता है कि मेरे पास कुछ सहूलियतें हैं और मुझे कभी सड़क पर नहीं आना पड़ेगा.’
लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं इमरान खान
अवंतिका मलिक ने यह भी बताया कि तलाक के साथ एक तरह का अपराधबोध भी था. मानो उन्होंने अपने सबसे करीबी लोगों को निराश कर दिया हो. एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘यह गोल्डन कपल और उनकी इमेज का पतन. ये दोनों इतने प्यार में थे, हमेशा साथ रहते थे. हमेशा खुश रहते थे. उन्होंने हार मान ली. मुझे लगा कि मैंने अपने जीवन के सभी लोगों को निराश कर दिया है. यह बहुत मुश्किल था. मुझे बहुत समय लगा इस जिम्मेदारी और निराशा को न ढोने में.’ इमरान खान और अवंतिका मलिक बचपन के लवर थे. उन्होंने शादी से पहले लंबे समय तक डेट किया. इमरान और अवंतिका की बेटी इमारा मलिक खान का जन्म 9 जून 2014 को हुआ था. इमरान फिलहाल लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. दोनों शायद एक ही सोशल ग्रुप का हिस्सा थे. उन्होंने 2020 में डेटिंग शुरू की थी.