Last Updated:
आज 3 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है. सभी बॉलीवुड सितारे अपने-अपने दोस्तों के साथ दोस्ती के इस खास दिन को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज इस मौके पर आपको 50 साल पहले आई दोस्ती पर बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘शोले’ दोस्ती पर बनी क्लासिक है.
- धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने निभाए लीड रोल.
- ‘शोले’ ने 50 करोड़ की कमाई और कई अवॉर्ड्स जीते.
साल 1975 में फिल्म शोले आई थी जिसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने लीड रोल अदा किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट जया बच्चन और धर्मेंद्र के साथ हेमा मालिनी लीड रोल में दिखी थीं. आज भी अगर किसी को दोस्ती की मिसाल देने होती है तो लोग कहते हैं कि जय-वीरू की जोड़ी है. आज भी लोग फिल्म की तरह ही जय-वीरू की जोड़ी की तरह दोस्ती चाहते हैं. प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई ये फिल्म लोगों के दिलों पर ऐसा असर छोड़ गई थी कि लोग इसे आजतक नहीं भूले हैं.

शोले का सीन
3 करोड़ी ‘शोले’ ने कमा डाले थे 50 करोड़
‘शोले’ ने जीते थे कई अवॉर्ड्स
‘शोले’ में विलेन बन अमजद खान भी छा गए थे. इसमें गब्बर बन उन्होंने अपने आपको सिनेमा की दुनिया में अमर कर लिया था. वो बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक विलेन्स में शामिल थे. आज तक हिंदी सिनेमा को गब्बर जैसा कोई दूसरा विलेन नहीं मिला है.