सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0 एन0 सिंह के निर्देशानुसार अक्षय तृतीया के अवसर पर जनपद में होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।
अक्षय तृतीय के अवसर पर (दिनांक 26 अप्रैल से 05 मई, 2025) 10 दिवसीय आपरेशन मुक्ति का आयोजन किया जायेगा, जिसके अन्तर्गत बाल विवाह तथा बाल श्रम को अक्षय तृतीया एवं बाल श्रम दिवस के विरूद्ध जागरूकता एवं रेस्क्यू हेतु वृहद अभियान का संचालन किया जायेगा। अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य विभागों / प्राधिकारियों के स्वास्थ्य, श्रम, शिक्षा तथा बाल सेवा एवं पुष्टाहार आदि विभागों के साथ-साथ एसजेपीयू, एएचटीयू, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रतिनिधियों के साथ समन्वय कर अभियान का संचालन किया जायेगा। उन्होंने बताया की अभियान के दौरान विद्यालयों, चिकित्सालयों, पुलिस थानों सहित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष रूप से चाइल्ड हेल्पलाइन के नम्बर का डिस्प्ले एवं जानकारी सुनिश्चित की जायेगी। जनपद स्तर पर शिक्षा विभाग के समन्वय से विद्यालयों में (विशेषकर) ड्रापआउट बालिकाओं की संख्या के आकड़ों का विश्लेषण कर उन्हें पुनः विद्यालयों में पंजीकृत कराने का प्रयास किया जाये। जनपद पर विशेषकर श्रम विभाग से समन्वय कर बाल श्रम की रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू अभियान का संचालन किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है की अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परिभ्रमण कर यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में बाल विवाह न होने पाये। यदि इस प्रकार की शिकायत / घटना प्रकाश में आये तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाये।