Last Updated:
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते हुए एक्शन स्टार हैं. फिटनेस के मामले में तो वह किसी को भी टक्कर दे सकते हैं. अपने इंस्टाग्राम पर अपनी निजी जिंदगी झलकियां वह अक्सर दिखाते रहते हैं. अब उन्होंने एक छोटी सी वीडियो में…और पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने दिया फैंस को तोहफा (फोटो साभार: Instagram@tigerjackieshroff)
हाइलाइट्स
- टाइगर श्रॉफ ने बचपन से जवानी तक का सफर वीडियो में दिखाया.
- वीडियो में टाइगर के बचपन की फोटो और एक्शन क्लिप्स शामिल हैं.
- टाइगर के डांस मूव्स माइकल जैक्सन की याद दिलाते हैं.
नई दिल्ली. टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को अपने हर अंदाज से एंटरटेन करते रहते हैं. वह अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अपने एक्शन स्टंट से तो वह लोगों को ऐसा हैरान करते हैं कि स्टंट देखकर फैंस अपने दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं.अब उन्होंने अपने बचपन से जवानी तक का सफर फैंस के साथ शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ जितने कमाल के एक्टर हैं, उतने ही बेमिसाल डांसर भी हैं और एक्शन में उनका कोई तोड़ नहीं है. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके बचपन से जवानी तक का सफर साफ देखा जा सकता है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
राजघराने से आई वो लड़की,सुपरस्टार की बनी दूसरी औरत, ताउम्र मां नहीं बनकर कायम की थी मिसाल
दिल जीत रहा बचपन से जवानी का सफर
वीडियो सिर्फ 12 सेकंड का है, जिसे कुछ फोटोज और छोटी-छोटी क्लिप के जरिए एडिट किया गया है. टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो की शुरुआत उनके बचपन की फोटो से होती है, जिसमें वह ब्लैक और व्हाइट धारियों वाले टी-शर्ट पहने हुए हैं और चेहरे पर मुस्कुराहट है. वहीं दूसरी फोटो भी उनके बचपन की है. इसमें वह ओवरसाइज्ड टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं और पैरों में सफेद मोजे पहने हुए हैं। उनके चेहरे की मासूमियत कुछ ऐसी है, कि किसी का भी दिल आ जाए.

tigerjackieshroff
माइकल जैक्सन की याद दिलाते हैं डांस मूव्स
टाइगर ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी सेक्शन में शेयर किया है, जिसमें शामिल तीसरी और चौथी फोटो में वह टीनएजर हैं. एक फोटो में वह मार्शल आर्ट सीखते दिख रहे हैं. इसके बाद उनके एक्शन करते हुए क्लिप शुरू होती है. इन क्लिप्स में वह बॉक्सिंग और जिमिंग करते हुए दिख रहे हैं। उनका दमखम साफ दिख रहा है.उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक डांस वीडियो भी शेयर की। इस वीडियो में वह हैट पहने डांस करते नजर आ रहे हैं. उनके डांस मूव्स माइकल जैक्सन की याद दिला रहे हैं.
बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. इसके बाद वह ‘बागी’ में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. उन्होंने ‘ए फ्लाइंग जट्ट’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘हीरोपंती 2’, ‘वॉर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘गणपत’, ‘बागी-2’, ‘बागी 3’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया.