दलजीत कौर, निखिल पटेल से अलग होने के बाद मूव ऑन कर चुकी हैं. अपने बेटे जयडन की पढ़ाई और भविष्य पर फोकस किए हुए हैं. उन्होंने बेटे का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने स्कूल के एक फंक्शन में स्पीच दे रहा है. दलजीत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक लंबा नोट लिखा है. उन्होंने नोट में लिखा कि जययडन, तुमने मुझे अपनी जर्नी पर बहुत गर्व महसूस कराया है. इतनी सारी चैलेंजेस और इमोशनल उतार-चढ़ाव के बावजूद, तुमने बहुत अच्छा किया है. मुझे पता है कि यह कठिन रहा है, लेकिन तुम जानते हो कि तुम जन्मजात विजेता हो. बस वही करते रहो जो तुम कर रहे हो. तुम जैसे हो वैसे ही रहो. तुम विजेता बनो. तुम जो हो वही बेहतरीन इंसान बनो.
तुम्हारी हंसी हमें प्रेरित करती है. तुम हमारे लिए हीरो हो और हम हर दिन तुमसे प्रेरित होते हैं. लव यू जयडन!