नई दिल्ली : हर हफ्ते लोगों की पसंद को देखने के लिए बार्क (BARC) टीआरपी रेटिंग जारी करता है, जो ये बताता है कि किस टीवी शो को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा और पसंद किया. 18वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है और इस बार स्टार प्लस के फेमस शो ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर नंबर 1 की जगह हासिल कर ली है. आइए जानते हैं इस हफ्ते के टॉप 10 हिंदी टीवी सीरियल्स और उनकी रेटिंग्स के बारे में. वैसे तो पिछले कुछ बार से अनुपमा पहले नंबर पर नहीं आ रहा था, लेकिन इस बार शो ने बाजी मार ही दी.
अनुपमा (Star Plus): स्टार प्लस का चर्चित शो ‘अनुपमा’ लंबे समय बाद फिर से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया है. इस हफ्ते शो ने 1.8 की टीआरपी हासिल की है. पिछले हफ्ते यह शो दूसरे स्थान पर था, लेकिन इस बार लोगों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते शो नंबर 1 पर लौट आया है.
उड़ने की आशा: बीते कई हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाला शो ‘उड़ने की आशा’ इस बार दूसरे नंबर पर आ गया है. शो की टीआरपी भी 1.8 रही, लेकिन मामूली गिरावट ने इसकी रैंकिंग बदल दी है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Star Plus) : तीसरे स्थान पर लगातार बना हुआ है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’. ये शो लोगों के बीच लगातार फेमस बना हुआ है और इस हफ्ते भी इसकी टीआरपी 1.6 रही.
जादू तेरी नजर (Star Plus): ‘जादू तेरी नजर’ इस हफ्ते भी चौथे नंबर पर कायम है. इसकी टीआरपी 1.5 रही है और शो ने अपनी स्थिति को स्थिर बनाए रखा है.
मंगल लक्ष्मी – लक्ष्मी का सफर (Colors TV): कलर्स टीवी का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ भी धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. इस हफ्ते इसे 1.5 टीआरपी मिली और ये पांचवें नंबर पर रहा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Colors TV): तारक मेहता का उल्टा चश्मा वैसे तो काफी फनी शो है, लेकिन अब इसमे पूरानी बात नहीं रही. इसलिए इस शो को इस बार 1.4 टीआरपी मिली है और ये छटे नंबर पर है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी: एडवोकेट अंजलि अवस्थी भी एक बहुत ही शानदार शो है. इस शो को इस बार टीआरपी: 1.4 मिली है. ये सातवे नंबर पर है.
मंगल लक्ष्मी – टीआरपी: 1.4 – वहीं बात करें शो मंगल लक्ष्मी की तो इस शो को टीआरपी 1.4 मिली है. उम्मीद है कि अगली बार ये शो और आगे बढ़ेगा. ये आठवे नंबर पर है.
लाफ्टर शेफ्स: लाफ्टर शेफ्स एक बहुत ही मजेदार शो है. इस शो में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है. इस शो की टीआरपी 1.3 है. ये नौवे नंबर पर है.
झनक (Star Plus) – टीआरपी: 1.3- झनक स्टार प्लस पर आता है. इस बार इस शो की टीआरपी की बात करें तो इसे 1.3 मिली है और ये दसवे नंबर पर है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में जहां ‘अनुपमा’ की वापसी चर्चा का विषय बनी रही, वहीं ‘उड़ने की आशा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी अपनी टॉप रैंकिंग बनाए रखी. ये लिस्ट एक बार फिर दिखाती है कि फैमिली ड्रामा और इमोशनल कहानी वाले शोज अब भी लोगों की पहली पसंद हैं.