मीरजापुर/एबीएन न्यूज। विंध्याचल में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार सुबह 10 बजे रामगया घाट पर गंगा स्नान के दौरान 40 वर्षीय बाबूलाल निषाद पुत्र स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद की हजारे (कटिया वाली जाल) में फंसने से मौत हो गई। बाबूलाल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला था, और उसकी मौत से परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बतादें कि बाबूलाल के परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं। उनकी मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों में भी हजारा लगाने वालों के खिलाफ गहरा आक्रोश है। उनका आरोप है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से हजारा लगाने वालों पर कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।