बॉलीवुड में एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस की हलचल देखने को मिल रही है। हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफलता पाई है, वहीं कुछ फिल्मों की ओपनिंग उम्मीद से कम रही है। चलिए आपको बताते हैं 1 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ ने कैसा प्रदर्शन किया है।
Trending Videos
2 of 6
सन ऑफ सरदार 2
– फोटो : यूट्यूब
‘सन ऑफ सरदार 2’
अजय देवगन की हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ की सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर काफी चर्चा थी। हालांकि, फिल्म ने पहले दिन केवल 6.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह कलेक्शन बड़े बजट की फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है, लेकिन शुरुआती आंकड़े थोड़े निराशाजनक हैं।
जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की अगली कड़ी ‘धड़क 2’ को लेकर दर्शकों में उत्सुकता थी, लेकिन फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट पर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं, जिससे यह साफ है कि फिल्म को आगे चलकर पब्लिक का सपोर्ट चाहिए होगा।
4 of 6
सैयारा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया
‘सैयारा’
‘सैयारा’ पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं और इसके बावजूद दर्शकों का प्यार बना हुआ है। 15वें दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ की कमाई की और अब तक कुल 284.75 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी है। हालांकि पहले के मुकाबले अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है। ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।
5 of 6
‘महावतार नरसिम्हा’
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब
‘महावतार नरसिम्हा’
इस धार्मिक और माइथोलॉजिकल फिल्म ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 15वें दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए फिल्म का कुल कलेक्शन 51.75 करोड़ हो चुका है। छोटे बजट की फिल्म होने के बावजूद इसने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह सराहनीय है।