Last Updated:
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर कब्जा कर रखा है. रिलीज के बाद से लगातार फिल्म का जादू कायम है. इस बीच एक सुपरस्टार की भारी भरकम बजट की बड़ी फिल्म आई थी जिसका बुरा हाल हो गया. फिल्म क…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ‘सैयारा’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 280 करोड़ से ज्यादा कमाए
- ‘हरि हर वीरा मल्लू’ 250 करोड़ के बजट में बनी, लागत नहीं वसूल पाई
- ‘हरि हर वीरा मल्लू’ ने 10 दिनों में 81.14 करोड़ का कलेक्शन किया
53 साल के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा के साथ ही रिलीज हुई है. लेकिन सैयारा के शोर के बीच ये फिल्म कहीं खो गई. पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म सैयारा की तुलना काफी कम बजट में बनी थी. पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म में मेकर्स ने हीरोइनों की पूरी टोली कास्ट की थी.

पनम कल्याण की फिल्म हरि हारा वीरा मल्ला
10 दिन तक थिएटर में लगे रहने और दमदार शुरुआत के बाद घसीट-घसीटकर फिल्म लाखों में कलेक्शन दर्ज कर रही है. 10 दिनों में ‘हरि हर वीरा मल्लू’ का कलेक्शन 81.14 करोड़ ही पहुंच पाया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 110 करोड़ के पार पहुंच गई है. फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.