दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। हाथीनाला थाना क्षेत्र के इको डायवर्सिटी पार्क के समीप सोमवार सुबह लगभग 9 बजे एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों ने तत्काल इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हाथीनाला थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।