सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में शत-प्रतिशत पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक योजनाओं और जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति में तेजी लाना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जाएगा।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में रंगाई-पुताई कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के साथ ही विभिन्न स्लोगन की वाल राइटिंग कराने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नियमित रूप से गौशालाओं का भ्रमण करने और उनकी स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों का पंजीकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और पंजीकरण के लिए कैम्प लगाए जाएं। साथ ही, विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गति तेज होनी चाहिए ताकि जिले के लोग सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करना संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री संतपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल देव पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह भदौरियां सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।