दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ग्रीष्मकालीन मौसम होने और उस पर बरसात हो जाने के कारण विकास खण्ड दुद्धी के सभी गांवों और नगर पंचायत दुद्धी के सभी वार्डो में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिससे लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और कभी कभी बरसात के कारण लाइट नहीं रहने पर स्थिति और भी भयावह हो जाती हैं। गावों में जहां गन्दे नाली का पानी इकट्ठा होता है उसके आस पास रहने वाले लोगों को और भी कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ता है। लाइट नहीं रहने पर तो आदमी किसी तरह रात गुजार लेते लेकिन मच्छरों के प्रकोप के कारण बच्चे, महिलाएं और पुरुष की हालत अस्थिर हो जाती है। रात्रि में नींद पूरा नहीं होने से लोगों का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जा रहा है जिसका निदान आवश्यक और महत्वपूर्ण है।
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग गावो में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव नगर पंचायत दुद्धी के साथ साथ विकास खण्ड दुद्धी के सभी गांवों में अतिशीघ्र करवाए अन्यथा की स्थिति में हालत गंभीर हो सकते है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मांग किया है कि स्वास्थ्य विभाग को विकास खण्ड दुद्धी और नगर पंचायत दुद्धी में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने को निर्देशित करे ताकि समय से दवा का छिड़काव हो सके और इसकी निगरानी भी की जाए।