सिंगरौली/एबीएन न्यूज। उत्तरर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की निगाही परियोजना द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 24, नवानगर में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।
शिविर में निगाही परियोजना की ओर से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया और 200 से अधिक लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही नि:शुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर की विशेष बात यह रही कि इसमें टीबी के लक्षणों की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। उपस्थित लोगों को टीबी के लक्षणों की पहचान, समय पर जांच के लाभ, तथा उपचार की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई।
एनसीएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के तहत ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का नियमित आयोजन करती है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जा सकें।