बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोहरौलिया गांव में मंगलवार शाम उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब देशी शराब की दुकान को नए स्थान पर नकटी बस्ती में स्थानांतरित किए जाने को लेकर आबकारी विभाग और स्थानीय ग्रामीणों के बीच तीखा विवाद हो गया। स्थिति बिगड़ती देख बीना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
ग्रामीणों द्वारा विरोध का मुख्य कारण यह है कि जिस स्थान पर शराब की दुकान खोली जा रही है, वह गांव की मुख्य सड़क से जुड़ा मार्ग है, जिससे होकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग प्रतिदिन गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त, उसी मार्ग पर गांव की मारनी करनी घट (धार्मिक स्थल) भी स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है।
सैकड़ों की संख्या में एकत्रित ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने एकजुट होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्री चंदन कुमार ने आबकारी विभाग को वैकल्पिक स्थान पर दुकान खोलने का प्रस्ताव भी दिया, लेकिन विभागीय अधिकारी अपनी पूर्व निर्धारित जगह पर ही दुकान खोलने की जिद पर अड़े रहे। घटना की सूचना मिलते ही बीना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला शांत कराया। पुलिस की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में रही, लेकिन ग्रामीणों में अभी भी असंतोष व्याप्त है। ग्रामीणों का स्पष्ट कहना है कि यदि विभाग ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उनका यह भी आरोप है कि शराब दुकान खुलने से गांव में अशांति, अपराध और सामाजिक कुरीतियां बढ़ेंगी, जिससे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ेगा।