Last Updated:
‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ दोबारा माता-पिता बन गए हैं. इस बार इनके घर नन्ही सी परी ने जन्म लिया है.दोनों ने मिलकर कपल ने खुद अपने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की है और बेटी की पहल…और पढ़ें
द्रश्यम एक्ट्रेस ने किया दूसरे बच्चे का स्वागत
हाइलाइट्स
- इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने बेटी का स्वागत किया.
- सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक साझा की.
- इशिता और वत्सल ने कहा, “हमारा परिवार अब पूरा हो गया है.”
नई दिल्ली. 2024 में ही दोनों ने अपने आने वाले बच्चे की खबर दी थी और अब जुलाई से पहले ही वो खुशियों की झोली भर चुके हैं. इससे पहले 2023 में इनके घर बेटे वायु का जन्म हुआ था और अब बेटी आने से उन्होंने कहा है – अब हमारा परिवार पूरा हो गया है.