नई दिल्लीः रेखा बॉलीवुड की सबसे बेहतरीनअभिनेत्रियों में से एक हैं. अपनी खूबसूरती, आकर्षण और प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली रेखा का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहा है. हालांकि, उनका नाम दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन से जोड़ा गया था. उन्होंने एक बार दोबारा शादी के सवाल पर भी अपने विचार साझा किए थे.
स्पॉटलाइट के पीछे रेखा के निजी सफर की खोज
रेखा ने आगे बताया कि अगर वो किसी रिश्ते में होतीं, तो वो कितनी केंद्रित होतीं. उनके कहा, ‘मैं एक ऐसी शख्सियत हूं जो रिश्ते में सबकुछ देती है. मैं उसका बिस्तर बनाती. उसके कपड़े चुनती, उसके खाने की देखरेख करती और यहां तक कि उसका लंच पैक करके खुद ही पहुंचाती. मैं इतनी केंद्रित होती लेकिन यह सब करने का मतलब है कि मुझे उस बड़ी दुनिया से दूर हो जाना होगा जो मुझे देखती है. अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलती हूं जो यह स्वीकार करता है कि मेरे साथ बहुत से फैंस हैं तो शायद मैं फिर से सोचूंगी.’
इससे पहले, सिमी गरेवाल (बॉलीवुडलाइफ के माध्यम से) के साथ उनके चैट शो रेंडेजवस विद सिमी गरेवाल पर बातचीत में, रेखा ने दूसरी शादी पर अपनी राय साझा की. रेखा से पूछा गया कि क्या वो फिर से शादी करेंगी? सवाल पर दिवा ने पूछा, ‘आपका मतलब किसी पुरुष से है?’ जिस पर, सिमी ने जवाब दिया, ठीक है, किसी महिला से नहीं, जाहिर है.’ रेखा ने कहा, ‘क्यों नहीं?’ और कहा, ‘मेरे मन में, मैं खुद से, अपने पेशे से और अपने प्रियजनों से विवाहित हूं. मैं एक सनकी व्यक्ति नहीं हूं.’
बात अगर उनके फिल्मी करियर को लेकर करें तो उन्होंने 180 फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार वे अमला पगला दिवाना में कैमियो रोल में दिखी थीं. हालांकि, अभिनेत्री लाइमलाइट में हमेशा ही रहती हैं और 70 की उम्र में भी उन्हें ब्यूटी आइकन कहा जाता है.