Last Updated:
अगर आप फैमिली ड्रामा और कुछ कोटा फैक्ट्री टाइप की वेब सीरीज देखने के लिए बेताब हैं तो हम लेकर आए हैं बेस्ट ड्रामा वेब सीरीज, जिसमें कॉलेज वाला ड्रामा, इमोशनल कहानी और फुल एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा.
ओटीटी के जमाने में कंटेंट की भरमार है. मगर क्या देखें जिसे देखकर दिल दिमाग खुश हो जाए, ये ढूंढना भी एक चैलेंज हैं. ऐसे में न्यूज 18 आपके लिए लाता है बेस्ट फिल्मों और वेब सीरीज का कलेक्शन, जहां बात होती है, अच्छे कंटेंट की. जिसे आप वीकेंड पर आसानी से एन्जॉय कर सकते हैं.

आज इस कड़ी में बात होगी एक ऐसी सीरीज कि जो यूथ को खूब पसंद आती है. अगर आपको कोटा फैक्ट्री जैसी सीरीज पसंद आई थी तो लिखकर ले लो ये वेब सीरीज के भी आप दीवाने हो जाएंगे. ये है ‘लाखों में एक’ वेब सीरीज.

‘लाखों में एक’ वेब सीरीज ओटीटी पर मौजूद है जिसे आईएमडीबी ने 8.1 की रेटिंग दी है. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और 16+ कॉन्टेंट है. पहले सीजन के 6 एपिसोड तो दूसरे सीजन के 8 एपिसोड हैं.

सीरीज की कहानी की बात करें तो ये रायपुर के एक स्टूडेंट की स्टोरी है. जो आईआईटी एंट्रेंस टेस्ट पास करने की तैयारी के लिए शहर से दूर आता है.

पिता ने पेपर की तैयारी के लिए विशाखापत्तनम के एक कोचिंग सेंटर जीनियस इन्फिनिटी में बेटे को इस उम्मीदों के बैगेज के साथ भेजा है कि बेटा आईआईटी का एग्जाम क्लियर कर ही लेगा.

मगर कोचिंग सेंटर जाने के बाद उस स्टूडेंट के अपने संघर्ष दिखाए जाते हैं. जहां कॉलेज की मारम-मारी, बच्चों के टॉपिक और तमाम कॉम्पीटिशन को दिखाया गया है. कहानी एक नंबर है जो कहीं भी आपको बोर नहीं होने देगी. बस पापा के सामने मत देखना, वरना कसकर डांट भी लग सकती है.

कंटेंट और डायरेक्शन में ये कोटा फैक्ट्री या गुल्लक जैसी वेब सीरीज से कहीं भी उन्नीस साबित नहीं होती है. अगर आप इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो फ्री में एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देख सकते हैं जहां दोनों सीजन उपलब्ध है.

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सेनगुप्ता हैं. वहीं आलम खान, धर्मेंश पटेल, बिस्वा कल्यान रथ, रित्विक से लेकर मानव और गौरव कांबले जैसे स्टार्स लीड रोल में हैं.