Last Updated:
Who is Milind Chandwani :टीवी की ‘अनंदी’ बनीं दुल्हन! बालिका वधू फेम अविका गौर ने की सगाई, 6 साल बड़े बिज़नेसमैन से फिल्मी स्टाइल में कहा ‘हां’ – जानिए कब, कहां और कैसे हुई पहली मुलाकात?
कौन है मिलिंद चंदवानी…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- अविका गौर ने मिलिंद चांदवानी से सगाई की.
- मिलिंद चांदवानी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल और समाजसेवी हैं.
- अविका और मिलिंद की पहली मुलाकात हैदराबाद में हुई थी.
Who is Milind Chandwani : टीवी शो ‘बालिका वधू’ में अनंदी का मासूम किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली अविका गौर अब रियल लाइफ में नई पारी की शुरुआत कर रही हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चांदवानी के साथ सगाई कर ली है. इस खास मौके की फोटो दोनों ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कौन हैं मिलिंद चांदवानी?
मिलिंद एक सफल कॉर्पोरेट प्रोफेशनल हैं और साथ ही एक समाजसेवी भी. वो कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने “कैंप डायरीज” नाम का एक एनजीओ भी शुरू किया है, जो युवाओं के लिए समाज सेवा से जुड़ा है. मिलिंद ने बेंगलुरु के डीएससीई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और इसके बाद IIM लखनऊ से एमबीए किया. साल 2019 में MTV रोडीज रियल हीरोज और Zee Heroes जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे हैं. उनकी प्रोफेशनल उपलब्धियों और सामाजिक योगदान ने उन्हें अविका की नजर में और भी खास बना दिया.
पहली मुलाकात से दोस्ती तक
अविका ने बताया कि शुरुआती झिझक के बाद, दोनों के बीच धीरे-धीरे एक मजबूत रिश्ता बन गया. मैंने भी सोचा कि हम सिर्फ दोस्त रहेंगे, लेकिन कुछ ही हफ्तों में मुझे उस पर पूरा भरोसा हो गया और आज हम यहां हैं – साथ और इंगेज्ड.
अविका और मिलिंद ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें साफ देखा जा सकता है कि दोनों एक-दूसरे के लिए कितने सहज और खुश हैं. उनकी हंसी, आंखों की चमक और हाथों की पकड़ में एक खूबसूरत भरोसे की कहानी छिपी है.