Last Updated:
Richest Actor In India: 59 साल का हीरो भारत का सबसे रईस एक्टर बन चुका है. दुनियाभर के अमीर सितारों की लिस्ट में वह इकलौते इंडियन एक्टर हैं. लेकिन उनकी पहली सैलरी जानकर आप चौंक जाएंगे.
आज हम आपको दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स की लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हीरो के बारे बताते हैं. 30 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने तगड़ी नेटवर्थ बना ली है. एक्टर की पहली सैलरी जान तगड़ा झटका लग सकता है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान की नेट वर्थ लगभग 876.5 मिलियन डॉलर है. इंडियन करेंसी में यह रकम 7500 करोड़ रुपये के आसपास है. वह देश के सबसे रईस एक्टर बन चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram)

शाहरुख खान ने साल 2023 में धांसू कमबैक किया. उनकी ‘जवान’ और ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई की. वहीं, राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी ‘डंकी’ भी सफल साबित हुई. (फोटो साभार: Instagram)

फिल्मों के अलावा बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस है. वह आईपीएल क्रिकेट टीम के मालिक हैं. मुंबई में उनका लग्जरी घर है, जिसकी कीमत 200 करोड़ रुपये बताई जाती है. (फोटो साभार: Instagram)

लेकिन क्या आप जानते हैं शाहरुख खान की पहली सैलरी क्या थी? यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे. उन्होंने बहुत कम कमाई के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार: Instagram)

कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती दिनों में वह बहुत कम तनख्वाह पर किया था. (फोटो साभार: Instagram)

आज शाहरुख खान इकलौते इंडियन एक्टर हैं, जो दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अमीरी के मामले में सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है. (फोटो साभार: Instagram)

शाहरुख खान ने बताया था कि उन्हें सिनेमाघरों में टिकट भी बेचना पड़ा था. इस काम के लिए उन्हें पहली बार 50 रुपये की तनख्वाह मिली थी. आज वह 7500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram)

इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसमें उनकी लाडली बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. चर्चा है कि यह मूवी लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनेगी. (फोटो साभार: Instagram)