अहमदाबाद प्लेन क्रैश में अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की भी मौत हो गई है। क्लाइव कुंदर दुर्घटनाग्रस्त हुई फ्लाइट में फर्स्ट ऑफिसर थे। इस बात की जानकारी खुद विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी के जरिए दी। विक्रांत ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति भी दुख जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है।
Trending Videos
विक्रांत ने जताया दुख
विक्रांत मैसी ने घटना पर दुख जताते हुए और अपने कजिन ब्रदर की मौत की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस इमोशनल पोस्ट में विक्रांत ने लिखा, ‘आज अहमदाबाद में हुए कभी ना सोच सकने वाले दुखद हादसे में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों और करीबियों के लिए मेरा दिल टूट गया है। ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे। भगवान आपको और आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को इस दुख को सहने की शक्ति दे।’
को-पायलट थे क्लाइव कुंदर
एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन (एआई171) की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे। विक्रांत मैसी के भाई क्लाइव कुंदर जो कि को-पाइलट थे, वे सुमित को असिस्ट कर रहे थे। क्लाइव कुंदर को 1100 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस था।
242 यात्रियों और चालक दल को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान आज दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयर इंडिया के मुताबिक, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहे बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक हैं।