Last Updated:
करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. हाल ही में खबर आई है कि संजय कपूर का 53 की उम्र में पोलो खेलते हुए निधन हो गया है. संजय ने करिश्मा से शादी के बाद प्रिया सचदेव से दूसरी शादी रचाई थी. सं…और पढ़ें
संजय कपूर का निधन
हाइलाइट्स
- संजय कपूर का पोलो खेलते वक्त निधन
- करिश्मा कपूर के एक्स-हसबैंड थे संजय कपूर
- संजय की मौत पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त
नई दिल्ली. करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का हाल ही में निधन हो गया है.सोशल मीडिया पर ये खबर सामने आने के बाद से ही लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं. करिश्मा कपूर की ओर से फिलहाल इस खबर के बाद अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
यूं एक हुए थे करिश्मा और संजय कपूर
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर को अपना हमसफर बनाया था. दोनों ने बड़े धूमधाम से शादी रचाई थी. करिश्मा की सगाई अभिषेक बच्चन से टूटने के बाद ही उनका ये रिश्ता जुड़ा था. लेकिन शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के बीच झगड़ों की बात सामने आने लगी थी. इस शादी से करिश्मा कपूर के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान है. शादी के तकरीबन 10 साल 2016 में करिश्मा ने संजय से तलाक ले लिया था.
पोलो गेम खेलते हुए हार्ट अटैक आया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय कपूर का निधन इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में हुआ है.जहां वह पोलो खेल रहे थे. खेलते-खेलते ही संजय अचानक जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जहां करिश्मा कपूर इंडस्ट्री की बड़ी स्टार रह चुकी हैं, वहीं संजय कपूर एक जाने-माने बिजनेसमैन थे और पोलो खेलना उन्हें बहुत पसंद था.