बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल ककरी परियोजना के सुरक्षा कर्मियों ने बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए परियोजना की भूमि कौवानाला में हो रहे दो अवैध अतिक्रमण को ज़मींदोज कर दिया। वहीं, अनपरा बाज़ार में निर्माणाधीन एक मकान का कार्य भी रुकवा दिया गया। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
एनसीएल ककरी परियोजना की खाली भूमि पर तेज़ी से अवैध निर्माण कर कब्ज़ा किया जा रहा था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सुरक्षा विभाग ने सख्ती दिखाई। हाल ही में अनपरा नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर तीन में बिना एनओसी के बनाए जा रहे सीसी रोड को भी सुरक्षा टीम ने रुकवा दिया था।
बुधवार को सुरक्षा कर्मी एस.पी. सिंह के नेतृत्व में ओम प्रकाश राय और प्राइवेट सुरक्षा विभाग की टीम ने कौवानाला में बजरंगी सिंह एवं अनिल कुमार कनौजिया द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को ज़मींदोज कर दिया। इसी क्रम में टीम ने अनपरा बाज़ार में कृष्णा सोनी के निर्माणाधीन भवन का कार्य रोक दिया और कागज़ात लेकर कार्यालय में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया।
एनसीएल सुरक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। परियोजना क्षेत्र में अब अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा टीम की लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।