सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत नवीन शासनादेश के सम्बन्ध में चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आवेदन की प्रक्रिया पर चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह हेतु पात्रता की शर्तों पर चर्चा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाईन प्राप्त कुल आवेदन पत्रों पर चर्चा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी के दायित्वों पर चर्चा, जनपद को आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु चर्चा, विवाह की तिथि के सम्बन्ध में चर्चा सहित अन्य बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत जनपद के विभिन्न ब्लाकों में वित्तीय वर्ष-2025-26 में 466 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराये जाने के लिए लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों की जॉच बारीकी से अवश्य करा लिया जाये, जिससे किसी प्रकार की शिकायत की समस्या उत्पन्न न होने पायें। ब्लाक स्तर पर प्राप्त होने वाले आवेदनों को सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी द्वारा गहनता पूर्वक निरीक्षण कराया जाये, जिससे पात्र व गरीब व्यक्तियो के पुत्र व पुत्रियों की शादी सम्पन्न करायी जा सकें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में वर-वधू जोड़ों को दी जाने वाली सामग्री के लिए टेण्डर प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करा लिया जाये और सामग्री की गुणवत्ता की जॉच भी करा ली जायेें।
उन्होंने बताया योजनान्तर्गत पात्रता की शर्तें निर्धारित की गयी है जैसे- कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों, कन्या के अभिभावक निराश्रित, निर्धन तथा जरूरतमंद हो, आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम 3 लाख तक हो, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांग हो, को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि 60 हजार कन्या के खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित की जायेगी। 25 हजार मूल्य की वैवाहिक उपहार समाग्री आदि दिये जाने का प्राविधान किया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकरी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री बागिश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) श्री रोहित यादव, उप जिलाधिकारी घोरावल, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकरी, परियोजना अधिकारी डूडा श्री सुधांशु शेखर, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।